बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 24 मई। कृषि उपज मंडी समिति भाटापारा में धान की बंपर आवक हो रही है। मंडी क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहनों की अधिकता के चलते वहां पर दिन भर परेशानियां लोगों को उठानी पड़ रही है।
मंडी में गर्मी के धान की आवक शुरू हो चुकी है। अत्यधिक आवक के चलते गाडिय़ों की लंबी लाइन लग रही है। वहीं दूसरी तरफ मंडी प्रशासन की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा काम प्रतिदिन संपन्न हो सके। परंतु आवक बहुत ज्यादा बनी हुई है। आवक का प्रमुख कारण इस बार फसल का अच्छा होना माना जा रहा है।
वर्तमान में पुराने धान के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नया धान की आवक भी बड़ी मात्रा में होने लगी है। भाव भी ठीक-ठाक किसानों को मिल रहा है। सोमवार को कृषि उपज मंडी में धान सहित अन्य जिंसों को मिलाकर कुल 30000 बोरे के करीब आवक रही। मंडी में काम को तेजी से निपटाने के लिए भी वहां कार्यरत मजदूर तेज काम कर रहे हैं।
अनाज के व्यापार से जुड़े लोगों का मानना है कि अभी बरसात के पूर्व तक आवक इसी प्रकार बने रहेगी और अभी आवक में और ज्यादा वृद्धि हो सकती है।
सोमवार को कृषि उपज मंडी के बाहर धान लेकर आई गाडिय़ों की लंबी कतार लगी रही। करीब 100 गाडिय़ों से भी अधिक गाडिय़ां लाइन में लगी हुई थी। गर्मी के धान की वजह से मंडी में धान की भारी आवक बनी हुई है। काफी बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर भाटापारा कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से मंडी प्रांगण के भीतर एवं मंडी प्रांगण के बाहर काम का लोड काफी बढ़ गया है और गाडिय़ों की लंबी कतार लग रही है।
भाटापारा कृषि उपज मंडी में आवक बढऩे का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि अन्य मंडियों की तुलना में भाटापारा में किसानों को धान का भाव अच्छा मिल रहा है। मंडी प्रांगण के बाहर गाडिय़ों की लंबी कतार लगी हुई है। हर कोई इस प्रयास में है कि उसकी गाड़ी किसी तरह मंडी प्रांगण के अंदर हो जाए, लेकिन मंडी प्रशासन नंबर से गाडिय़ों को अंदर ले रहा है और तेजी के साथ काम को निपटवाने की दिशा में कार्य कर रहा है। सोमवार को मंडी प्रांगण के बाहर दिन भर में 100 गाडिय़ों से भी अधिक गाडिय़ों की लाइन लगी हुई थी।
कृषि उपज मंडी समिति सचिव शत्रुघन लाल वर्मा ने बताया कि वर्तमान में कृषि उपज मंडी में धान की आवक काफी ज्यादा है। उसी अनुरूप प्रतिदिन के कार्य को प्रतिदिन निपटाने की कोशिश की जा रही है। जिससे किसानों को व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और मंडी में भी स्थान रोजाना के लिए बना रहे।
कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि आवक की अधिकता को देखते हुए कोशिश की जा रही है कि प्रतिदिन का काम प्रतिदिन संपन्न हो जाए। किसानों को विशेष रूप से किसी तकलीफों का सामना न करना पड़े।