बेमेतरा

पहले दिन जिले के बैंकों में लाखों के दो हजार के नोट बदले या जमा किए
24-May-2023 3:40 PM
पहले दिन जिले के बैंकों में लाखों के  दो हजार के नोट बदले या जमा किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 मई।  जानकारी हो कि जिले में 21 बैंकों के 75 शाखा संचालित है, जिसमें से अधिसूचित कामर्शियल बैकों की संख्या 26 और सहकारी बैकों की संख्या 19, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैक की 20 शाखा और प्राईवेट बैकों की 10 शाखाएं शामिल है। जिले 75 शाखाओं में 23 शाखा शहरी क्षेत्र में 19 शाखा अर्धशहरी क्षेत्र में एवं 33 शाखा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित है। जिले में सबसे अधिक बैक जिला मुख्यालय में है, जहां पर 22 बैंक संचालित है। मंगलवार से आरबीआई के दिशा निर्देश के तहत जिले के सभी बैंकों में 2000 रूपये का नोट जमा लिया गया। वहीं कई खातेदारो ने 2 हजार का नोट अपने खाते में जमा किया या फिर नोट बदलवाया।

 बाजार में दिखाई देेने लगे 2000 के नोट

19 मई के बाद से लोग छिपा कर रखे 2000 के नोट को बाहर निकालने लगे हैं। 2000 के रकम से लोग खरीदी-बिक्री करते दिखाई देने लगे हैं। नोट की सबसे अधिक खपत पेट्रोल पंपों में किये जाने की जानकारी सामने आई है। खर्च करने के आलावा छुट्टा कर दीगर नोट भी बदलने के लिए लोग सामने आये हैं। बहरहाल आरबीआई की घोषणा के बाद किराना दुकान से लेकर ज्वेलरी दुकानो में भी 2000 रूपये के गुलाबी नोट का आना शुरू हो गया है।

जिले में पहले दिन लाखों की रकम जमा होने का अनुमान

जिले के 75 बैंक शाखाओं में औसतन 1 से 5 लाख रूपया रूपया 2000 के नोट जमा किये जाने की जानकारी सामने आया है। पत्रिका द्वारा बैंक सें संपर्क कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया जिसमें पहले दिन लाखों का 2000 रूपया जमा किये जाने की जानकारी मिली है। हालांकि एक व्यक्ति को एक बार में 10 नोट जमा करने का छूट दिया गया और आने वाले 23 सिंतबर तक जमा करने का मियाद तय किया हुआ है।

बैकों में लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे 

शहर के कवर्धा रोड, मोहभटठा रोड, प्रताप चैक, भगवान परसुराम चौक, नया बस स्टैंड के पास, दुर्ग रोड सिविल लाईन रोड, पुराना बस स्टैन्ड समेत अनेक स्थानों पर संचालित बैकों में रखे दो हजार के नोट बदलने या फिर जमा करने के लिए खातेदार बैंक पहुंचने लगे थे। खातेदार अनिल सिन्हा ने बताया कि बैैकों में रकम जमा करने की स्थिति में दो हजार वाले नोट के लिए अलग से जमा पर्ची ले रहे हैं अन्य नोटों के लिए अलग से, विनय शर्मा ने बताया वह भी बैंक गया था पर भीड़ देख लौट आया है। बैंको में रकम जमा करने वालों की अधिक संख्या होने के कारण आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ दिखाई दी।

खातेदार व आमजनों की सुविधाओं का ध्यान रखने का निर्देश- आयाम

 जिला लीड बैक अधिकारी संतोष आयाम ने बताया कि जिले के सभी बैंकों को आरबीआई के दिशा-निर्देशों का पालन करने कहा गया। पहले दिन रकम जमा करने व बदलने में किसी प्रकार की समस्या सामने नहीं आया है। बैंक खातेदारों व आमजनों के सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिये गये है। बैक ऑफ इंडिया के प्रबंधक लोकेश कुमार ने बताया कि जमा करने के लिए आने वाले सभी उपभोक्ताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। आज 2000 का नोट जमा करने के लिए खातेदार पहुंचे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news