बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 मई। जिले के अशासकीय स्कूलों में सत्र 2023-24 के दौरान शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश लेने के लिए 615 विद्यार्थियों को लाटरी के दूसरे चरण का इंतजार करना होगा। जिले में शिक्षा के अधिकार के तहत आरक्षित सीट के लिए 1663 आवेदन प्रस्तुत किया गया था । जिले की ओर से आनलाइन जमा किये गये 1663 आवेदन में से 42 आवेदन डुब्लीकेटस व 281 आवेदन निरस्त किया गया था।
शिक्षा के अधिकार के तहत जिले के बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लाक में संचालित अशासकीय स्कूलों में प्रवेश के लिए पात्र हितग्राही विद्यार्थियों के पालकों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्रथम चरण के तहत हुए लाटरी प्रकिया के तहत कुल 866 सीट के लिए जमा किये गये 1663 आवेदन में से 725 आवेदकों को सीट आंबटित हुआ है। जिसके बाद शेष 615 अभ्यर्थियों को आगामी चरण में प्रवेश के लिए लंबित रखा गया है। दोनों तरह के आवेदन निरस्त किये जाने के बाद बचत आवेदन को लाटरी में शामिल किया गया ।
विभाग द्वारा इस बार प्रवेशार्थी विद्यार्थियों के लिए सीट का पैमाना बदले जाने के कारण सभी स्कूलों में उपलब्ध सीटों की संख्या पूर्व सत्र की अपेक्षा कम रही है। इस बार अशासकीय स्कूल में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के 25 फीसदी सीट को शिक्षा के अधिकार के तहत आरक्षित कर उनके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था।
इसी वजह से जिले में सत्र 21-22 के दौरान आरटीई के तहत प्रवेश लिये गये 1023 विद्यार्थी और 2022-23 दौरान प्रवेश पाने वाले 1212 विद्यार्थियों की अपेक्षा जारी सत्र में केवल 866 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है। जिले में इतने की विद्यार्थियों के शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश मिलेगा। बहरहाल लाटरी के प्रथम चरण के दौरान सीट आंबटित होने से वंचित विद्यार्थियों के दूसरे चरण के लाटरी के दैारान बचत सीट आबंटित होने तक इंतजार करना पड़ेगा।