दुर्ग

महापौर ने किया रिड्यूस रीसायकल रीयूज सेंटर का उद्घाटन
24-May-2023 4:33 PM
महापौर ने किया रिड्यूस रीसायकल रीयूज सेंटर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 24 मई। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा निगम में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नित नयी कार्रवाई की जा रही है। जिससे परिणाम में स्वच्छता और सफाई पायी जा सके। इस क्रम मे सोमवार को ट्रिपल आर सेंटर का उद्घाटन वार्ड क्रमांक-17 ओशो उपवन के पास महापौर निर्मल कोसरे द्वारा किया गया।

रिड्यूस रीसायकल रीयूज मतलब अनुउपयोगी हुई सामग्री में से भी उस सामग्री का चयन कर उपयोग कर लेना जिसे पुन: उपयोग किये जाने की संभावना हो।

इस कार्यक्रम के दौरान महापौर परिषद की सदस्य संतोषी निषाद, देवकुमारी भलावी, द्विप्ती आशीष वर्मा, मनोज डहरिया, मोहन साहू,  एम.जॉनी, वेंकट रमना,  ईश्वर लाल साहू सहित निगम स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news