बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई। बस्तर पुलिस ने लाखों की गांजे की तस्करी कर रहे ओडिशा के 5 तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन में कुछ लोग संदिग्ध सामान लेकर तिरिया की तरफ से जगदलपुर की ओर जा रहे हंै। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तत्काल ही ग्राम कालागुड़ा चौक के लिए रवाना किया गया।
मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने चौक पर नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने तिरिया की तरफ से आ रही एक बोलेरो वाहन ओआर 30 -1190 को चेकिंग के लिए रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने वाहन में सवार 5 लोगों से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी लेना शुरू किया।
तलाशी में पुलिस ने वाहन से लगभग 75 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 7 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। वाहन से गांजा मिलते ही पुलिस ने सभी 5 लोगों को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह गांजा ओडिशा से खरीदकर जगदलपुर से बाहर किसी व्यक्ति को बेचने की फिराक में थे।
जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने सभी आरोपी नित्यानंद नमह (35), तपन दास (40), चिरंजीत मंडल (27), संपत नाग (37) और नरेश राय (22) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए सभी आरोपी ओडिशा राज्य के मलकानगिरी के रहने वाले हैं। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी 5 आरोपियों को जेल भेज दिया है।