बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 मई। पांच से 15 आयु के बच्चों के लिए वत्सला फाऊंडेशन द्वारा शहर में निशुल्क ब्रेन एक्टीवेशन कोर्स ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल परिसर में शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष शकुंतला साहू, स्कूल डायरेक्टर अलका तिवारी और संस्थापक अध्यक्ष ज्योति सिंघानिया ने दीप प्रज्जलन और सरस्वती पूजन के साथ इस साप्ताहिक कोर्स का शुभारंभ किया। जिसमे शहर के सभी स्कूल से 160 से अधिक बच्चों ने नामांकन दाखिल किया है।
प्रशिक्षिका विधि तिवारी ने बताया कि इस कोर्स के अलग-अलग टेक्निक से बच्चों के दिमाग के उस हिस्से को जागृत किया जाएगा,जिसके नियमित अभ्यास से उनकी एकाग्रता, स्मरण शक्ति, भावनात्मक व्यवहार में सकारात्मक वृध्दि स्पष्ट दिखाई देगी। साथ ही इस सत्र में विशेष तौर पर दृष्टिबाधिता बच्चों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जिससे की वे रंगों, चीजों, अक्षरों को छूकर महसूस कर पहचान सकते है,जो इस कोर्स की अपने आप में विशेष उपलब्धि है।