बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 मई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रभु स्मृति भवन में समर कैम्प आयोजित किया गया। रविवार को आयोजित समापन समारोह में पुरस्कार वितरण पदुम सिंह एल्मा कलेक्टर, निर्मल कुमार सिंह ठाकुर कार्यपालन अभियंता, संजना सलूजा सीए और ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने किया।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए सकारात्मक सोच और आत्म विश्वास जरूरी है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। हमेशा सीखने के लिए तैयार रहे। ईश्वर ने हमें दो कान और एक मुंह दिए हैं ताकि हम सुनें ज्यादा और बोलें कम।
निर्मल कुमार सिंह ठाकुर ने कहा कि चरित्र निर्माण की शिक्षा प्राप्त करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान समर कैम्प के लिए सबसे अच्छी जगह है। आप लोग जब बड़े होकर किसी जिम्मेदार पद पर कार्य करेंगे तब आप लोगों को यहाँ से प्राप्त शिक्षाएं बहुत काम आएंगी। संजना सलूजा ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्य पर फोकस करें, रोज उसके लिए समय निकालें तो दिन-प्रतिदिन आपको सुधार दिखाई देगा और कुछ समय बाद आप उस क्षेत्र में मास्टर बन जाएंगे। हमें हर परिस्थिति का मुकाबला करना चाहिए। सीखिए और अपने में सुधार करिए। इससे जीवन में आगे बढऩे में मदद मिलेगी। राजयोग मेडिटेशन शिविर नि:शुल्क सात दिवसीय तनाव मुक्त जीवन जीने की कला राजयोग शिविर आरंभ होने जा रहा है।
बच्चों का सम्मान
समर कैम्प समापन समारोह की शुरुआत बच्चों के डांस ग्रुप ने विभिन्न नृत्य कला संस्कृति से किया और ब्रह्माकुमारी शशि दीदी के साथ सभी अतिथियों कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा द्वारा समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समर कैम्प समापन समारोह में 300 से ज्यादा बच्चों सहित बच्चों के अविभावक शामिल हुए।