दन्तेवाड़ा

विस चुनाव : सौ बिंदुओं पर जांची चुनावी तैयारियां
24-May-2023 8:55 PM
विस चुनाव : सौ बिंदुओं पर जांची चुनावी तैयारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 24 मई।
जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभिक आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़  रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा अपने एक दिवस प्रवास के दौरान संयुक्त कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन संबंधी विस्तृत समीक्षा बैठक ली गई। 

बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने आगामी निर्वाचन की तैयारी के मद्देनजर लगभग 100 बिंदुओं पर समीक्षा की। जिसमें उन्होंने मतदाताओं की संख्या, पूर्व निर्वाचन में मतदाता प्रतिशत, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मतदान केन्द्र, मतदाता सूची को अद्यतन रखना, बीएलओ की नियुक्ति संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, विद्युत और शौचालय, मतदाता लिंगानुपात एफएलसी, ईवीएम वेयर हाउस, विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि, 17 प्लस आयु के नवीन मतदाताओं को जोडऩे हेतु विशेष कैंप, मतदान कार्मिकों की डाटा एन्ट्री, पहुंच विहीन मतदान केन्द्रों में दलों के परिवहन हेतु हेलीकॉप्टर की आवश्यकता, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं, दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं की जानकारी, निर्वाचन हेतु आईटी इंफ्राट्रक्चर फोटो, स्वीप कोर कमेटी का गठन, सिमिलर एंट्री में डिलिशन सहित स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा उपरोक्त विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 82 संवेदनशील, 157 अतिसंवेदनशील तथा 34 सामान्य मतदान केन्द्र चिन्हित है। भौतिक सत्यापन के बाद सभी मतदान केन्दों के फोटो सर्वर पर अपलोड कर दिए गए है। इसके अलावा 17 प्लस आयु वर्ग के 1 हजार 623 युवा मतदाताओं का पंजीयन कैम्पों के माध्यम से किया जा चुका है साथ ही निर्वाचक नामावली में 925 दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। मतदान कार्मिकों की डाटा एन्ट्री के तहत अब तक 4 हजार 139 कर्मचारियों की एंट्री हो चुकी है। 

बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने कहा कि फोटो डुप्लीकेसी के मामले में डिलिशन के लिए जो गाइड लाइन निर्धारित है, उसे अनिवार्य रूप अनुसरण करें और भौतिक सत्यापन भी अवश्य करें। उन्होंने आगे कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन रखे और नियमित प्रकाशन करते रहे।
 
जिससे नवीन मतदाताओं की सही जानकारी मिल सकें। उन्होंने स्कूलों में चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान के जरिए 17 प्लस आयु के नवीन मतदाताओं, दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं की भी जानकारी ली। साथ ही निर्वाचन से संबंधित सभी एप के कुशलता से संचालन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण के निर्देश दिए। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर ग्रुप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news