बस्तर

गौवंशों के प्रति असंवेदनशील की हो गई सरकार- रोहन कुमार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई। लम्पी वायरस से पीडि़त मवेशियों को रखने के लिए बनाए गए बस्तर जिले के नगर निगम के कांजी हाउस में क्वारंटीन सेंटर परपा का तिरपाल अधिक वर्षा, आंधी से हवा में उडक़र फट गया था, जिससे लम्पी वायरस से पीडि़त गौवंशों को छत न होने के वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अव्यवस्था में कोई सुधार न दिखने पर बजरंग दल गौरक्षा विभाग ने जाकर छत का मरम्मत कार्य में श्रमदान किया।
विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार ने बताया कि बस्तर जिला परपा कांजी सह क्वारंटीन सेंटर में अव्यवस्था में सुधार हेतु जब हम पहुँचे, तब देखा कि बीते 2 दिन से 2 गौवंश की मृत्यु हो चुकी है, शव को कुत्ते खा रहे हंै। प्रशासन के पास इतना समय नहीं की लगातार दिख रही समस्याओं का निदान व मृत गौ वंशों का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जा सके। बाड़े में पड़ी हड्डियां बयां कर रही है कि, गौवंशों के साथ सरकार कितनी संवेदनशील है?
परपा कांजी हाउस के संचालक आदर्श तिवारी ने मांग की कि नगर निगम जगदलपुर कांजी हाउस में लाईटिंग,नये बोरवेल, टंकियों का निर्माण, छत निर्माण, लंपी ग्रस्त गौ वंशों के लिए दाना और मृत गौवंश का अविलंब सम्मान सहित अंतिम संस्कार कर देंवे, साथ ही समय-समय पर निरीक्षण भी करें।
इस दौरान विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार, जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी, नगर सह संयोजक भवानी चौहान, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश रैली, अजय यादव, देव यादव थे।