बस्तर

झीरम में शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि
25-May-2023 2:53 PM
झीरम में शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,   25 मई । दस साल पहले 25 मई 2013 की सुबह झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ ही कई पुलिस जवानों की शहादत हो गई थी, गुरुवार को झीरम की 10वीं बरसी पर  जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन  अपने सहयोगियों के संग यहां से करीब 50 किमी दूर दरभा ब्लॉक के झीरम में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सर्वप्रथम उन्होंने सहयोगियों संग झीरम शहीद स्मारक में लगे शहीदों के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित किया।

ज्ञात हो कि लगभग एक दशक पूर्व 25 मई 2013 को सुकमा के कांग्रेस सम्मेलन से लौट रहे कांग्रेस नेताओं के काफिले पर नक्सलियों ने जबर्दस्त हमला झीरम घाटी में बोला था, जिसमें 30 से अधिक कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, सुरक्षा कर्मियों व अन्य नागरिकों की शहादत हो गई थी।

शहीदों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा तथा दंतेवाड़ा विधायक महेंद्र कर्मा, तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व विधायक उदय मुदलियार, दिनेश पटेल, गोपी माधवानी आदि शामिल थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में उपचार के दौरान दिल्ली के मेदान्ता अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।

इस दौरान चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सत्तार अली, अनवर खान, जीशान कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार झा, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम कश्यप, लक्ष्मण कश्यप, रुक्मणी कर्मा, तुलाराम कश्यप, एमआइसी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, दयाराम कश्यप, सुखराम नाग, एल्डरमेन सुरेन्द्र झा, कौशल नागवंशी, अमरनाथ सिंह, हरीश साहू, गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, जयदेव नाग, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, मान सिंह ठाकुर, बेलसर बेसरा, अभय सिंह, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों समेत जगदलपुर व दरभा ब्लॉक के अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news