राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थियों को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट में सहायता प्रदान किया जाना है। इसके लिए संबंधित विभागों को प्रशिक्षण आयोजित कराने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्लेसमेंट आयोजित कर रोजागर उपलब्ध करा सके।
उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक पशु मित्र बनाने के निर्देश पशुधन विकास विभाग के अधिकारी को दिए। जिससे पशुपालकों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने, नस्ल सुधार सहित पशुओं की बीमारियों का सही समय में चिकित्सा उपचार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पीपीईएस में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डाटा प्रविष्टि शत-प्रतिशत एवं त्रुटि रहित करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही पेयजल, फर्नीचर, विद्युत, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कलेक्टर्स कान्फ्रेंस की तैयारी के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन की योजनाओं तथा नवीन योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक जगह एवं शासकीय कार्यालयों के आसपास छायादार वृक्ष लगाया जाना है। इसके लिए उद्यानिकी एवं वन विभाग को बारिश से पहले सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पोषणबाड़ी एवं छात्रावासों में लक्ष्य के आधार पर उद्यानिकी विभाग को वृक्षारोपण कराने के लिए कहा। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित कर पंजीकृत हितग्राहियों के लिए पौधों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
खरीफ सीजन को देखते सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर जयवर्धन ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों को बढ़ाकर स्थानीय लोगों को आर्थिक गतिविधियों से जोडऩे के निर्देश दिए। जिससे स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा सरखेड़ा में गोबर पेंट का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने गोबर पेंट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देते उत्पादन बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके क्रय-विक्रय के लिए पंजी संधारित करने कहा। उन्होंने सभी नवीन शासकीय भवनों को गोबर पेन्ट से रंग-रोगन करने के निर्देश दिए। इसके लिए संबंधित विभागों को मांग पत्र भी भेजने कहा।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।