राजनांदगांव

निगम अपनी नाकामियां छुपाने विद्युत विभाग पर बना रही दबाव - जैनम
25-May-2023 3:46 PM
निगम अपनी नाकामियां छुपाने विद्युत विभाग पर बना रही दबाव - जैनम

सुबह बिजली कटौती रोकने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
नल खुलते ही आधे घंटे के लिए बिजली बंद हो जाती है। बिजली बंद होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर सुबह शाम आधे घंटे बिजली बंद करने का आदेश दिया है। जिसके बाद विरोध शुरू हो गया है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल के संयोजक जैनम बैद के नेतृत्व में मंगलवार को विद्युत विभाग का घेरावकर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था सुधारने की मांग की गई। व्यवस्था नहीं सुधरने पर आगामी दिनों उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ  के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।

संयोजक श्री बैद ने कहा कि सुबह नल खुलने के समय विद्युत अवरोध को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। पानी की पूर्ति करने का जिम्मा नगर निगम का है। जिसके लिए उन्हें नलों का फोर्स बढ़ाना चाहिए या फिर बस्तियों में जहां पानी की कमी है, वहां टैंकरों से सप्लाई की जानी चाहिए। नगर निगम, विद्युत विभाग के माध्यम से आम जनता को परेशान करने का प्रयास कर रही है। निगम अपनी नाकामियां छुपाने विद्युत विभाग पर दबाब बना रही है। 

श्री जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश सरकार पर भी हमला बोलते कहा कि भूपेश बघेल ने बिजली बिल हाफ करने की बात कही थी। शायद सीएम को बोलने में गलती हुई है, यहां बिजली हाफ  नहीं साफ  है। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से मुकेश बघेल, तरुण लहरवानी, हकीम खान, गोलू गुप्ता, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला सह-संयोजक नरेश परचानी, सुधा पवार, सह-संयोजक चिंटू सोनी, राहुल जयसवाल, तनवीर भाटिया, चिराग शर्मा, मनीष गोलछा, आकाश चोपड़ा, अशोक आदित्य श्रीवास्तव, बलवंत साहू, गोलू सूर्यवंशी, किशुन यदु, शिव वर्मा, पारस वर्मा, विजय राय, मणिभास्कर गुप्ता, मधु बैद, रानु जैन, गगन आईच, अरुण साहू, अरुण दामले, राजू वर्मा, नादान सेन, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथलेश्वरी वैष्णव, एकता अग्रहरी, प्रखर श्रीवास्तव, आशीष जैन, गीतेश गुप्ता, अभिषेख सेन, हर्ष अग्रवाल, दक्षिण अल्पसंख्या मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अख्तर अली, नदीम बडगुजर, महामंत्री अयाज सोलंकी, सलीम कुरेशी व अन्य मौजूद रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news