दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 मई। नगर निगम भिलाई चरोदा द्वारा पूर्व में निगम क्षेत्र के वार्ड क्र.-36 सिरसाकला बस्ती में निर्मित एएचपी आवासो का आबंटन लाटरी के माध्यम से किया था।
इस दौरान 48 आवासो में से केवल 12 मकान आबंटियों द्वारा निगम कोष में आवास की राशि जमा कराई गई। शेष 36 हितग्राहियो द्वारा मोर मकान मोर आवास योजना के मकानो को लेने में रूचि नही ली गई। इस संबंध में अनेक बार संपर्क किये जाने उपरांत जिन हितग्राहियों द्वारा पैसा नहीं जमा किया गया उनका आबंटन निरस्त करने की कार्यवाही निगम द्वारा की गई है।
निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की हर सप्ताह समीक्षा किये जाने के दौरान निर्माणाधीन मकानो को पूरा कर एएचपी रेंटल आवास एलाटमेंट/ आबंटन प्रक्रिया पूर्ण करने निर्देशित किया गया है।
आगामी दिनों में सिरसाकला के 36 आवासों का आबंटन नियमानुसार किराये के मकान में निवासरत लोगों को किया जाएगा। निगम महापौर निर्मल कोसरे ने किराये के आवास में रहने वालों से अपील करते हुए कहा कि योजना का लाभ प्राप्त कर अपने मकान का सपना साकार करे।