बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लवन, 25 मई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में नेत्र सहायक अधिकारी के रूप में कार्यरत ओम यादव अपने जन्मदिन पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा श्री यादव ने मरीजों की उत्तम स्वास्थ्य का कामना की।
इस अवसर पर अस्पताल में स्टॉफ के द्वारा जन्मदिन विशेष के चलते केक काटकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
बीएमओ लवन सत्यजीत बनर्जी, डॉ. गुरुगोविंद वर्मा,डॉ. कविता साहू, डॉ. नवदीप बांधे, धनसिंह, विशाखा जोशी,डॉ. आनंद सोनल्की. निरेन्द,जी पी साहू सहित आर एच ओ संघ प्रमुख बलौदाबाजार विकास खण्ड हितेंद्र वर्मा, संतोष साहू, हरिश वर्मा सहित प्रेस क्लब यूनियन लवन अध्यक्ष गोलू कैवर्त, सचिव संजय जांगड़े, सुमंत साहू ,योगेश सिंघम, हुसैन कठोत्रे, धनेश्वर साहू, खगेन्द्र जायसवाल, धनकुमार औधेलिया,महेंद्र वर्मा, भावेश तिवारी, रवि रजक, विजय गोयल, विनोद पटेल,रामावतार बंदे, मोनू साहू सहित सभी लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।