बलौदा बाजार

स्व सहायता समूह ने बेचे अब तक 7 लाख 81 हजार से अधिक के वर्मी कंपोस्ट
25-May-2023 6:57 PM
स्व सहायता समूह ने बेचे अब तक 7 लाख 81 हजार से अधिक के वर्मी कंपोस्ट

महिला समूह को साढ़े 3 लाख की आमदनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 मई। जिले के जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत मानाकोनी के गौठान में वर्मी कंपोस्ट निर्माण करनें वाली भारत माता वाहिनी समूह की महिलाएं लगातार लाभ अर्जित कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है।

गौधन न्याय योजना के तहत महिला समूह ने लगभग 38 सौ क्विंटल गोबर खरीद कर 12 सौ 50 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन किया है। इस 12 सौ 50 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट जिसकी मूल्य लगभग 12 लाख 50 हजार रुपये है। उसे सहकारी सोसायटी एवं निजी बाजार में बेचा है। इससे महिला स्व सहायता समूह को 3 लाख 50 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त महिला स्व सहायता समूह द्वारा सेनेटरी, नेपकिन, मशरूम उत्पादन, फिनाइल, वाशिंग पाउडर बनाने एवं बाड़ी मे सब्जी- भाजी जैसे आजीविका संबंधित कार्यो की गतिविधियां का संचालन कर रही है।

भारत माता वाहिनी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पदमा पटेलकहती हंै कि हमारे समूह में 11 महिलाएं है। हम लोग लगभग दो साल से लगातार वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन कर रहे है। हमने यह खाद सोसायटी एवं स्थानीय, मेला बाजारों में विक्रय किए है। हमने 12 लाख 50 हजार रुपये का अभी वर्मी कंपोस्ट बेच चुके है। इससे प्राप्त लाभांश लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये की आमदनी से हमनें अपने लिए सोने के आभूषण के साथ-साथ अन्य घरेलु समान भी खरीदी किये है।

उन्होंने कहा कि मैंने 11 हजार रुपये का एक गले का माला एवं हमारे समूह की अन्य सदस्य कांति साहू ने 10 हजार रुपये का कान का टॉप खरीदा है। पदमा पटेल ने गौधन न्याय योजना के तहत 2 रूपये प्रति किलोग्राम में गोबर खरीदी को राज्य सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होनें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news