बलौदा बाजार

अत्यधिक ऊंचाई पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स, हादसे की आशंका
25-May-2023 6:58 PM
अत्यधिक ऊंचाई पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 मई। जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग के अलावा निजी भवनों में लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। इस संबंध में सप्ताह भर पूर्व ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा एक विस्तृत खबर प्रकाशित की गई थी, इसके बावजूद पालिका के अधिकारियों द्वारा इस ओर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, जिससे कभी भी गंभीर हादसा घटित हो सकता है।

विदित हो कि नगर के बहुत से निजी व शासकीय भवनों में अत्यधिक ऊंचाई पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हुए हैं। इन दिनों तेज हवा व आंधी चलने के उपरांत होर्डिंग्स में लगे फ्लैक्स के टुकड़े फटकर हवा में उड़ते रहते हैं। सोमवार की रात करीब 7.30 बजे ऐसा ही घटना घटित हुई, जिसमें अंबेडकर चौक के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट के ऊपर लगे होर्डिंग्स का फ्लैक्स तेज हवा चलने के दौरान उडक़र समीप से गुजर रहे विद्युत तार से जा लिपटा एवं तेज धमाके के साथ बिजली गुल हो गई।

अंबेडकर चौक से लेकर लवन मार्ग तक विद्युत व्यवस्था करीब 3 से 4 घंटे तक बाधित रही। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी में बेहद परेशान होना पड़ा। वहीं तज धमाके व अनहोनी की आशंका के चलते लोग घटना स्थल पर पहुंचने लगे। सोमवार की देर रात होर्डिंग्स पर लटक रहे बड़े-बड़े फ्लैक्स के टुकड़े को हटाकर एवं सुधार कार्य पश्चात ही विद्युत प्रदाय सुचारू हो सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news