बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 मई। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज को गुरुवार को छुट्टी दे दी गई है, लेकिन छुट्टी के बाद मरीज का कहना था कि शुक्रवार की सुबह अपने घर जाएंगे।
16 दिनों तक चले उपचार के दौरान मरीज का 3 बार कोविड टेस्ट कराया गया था, जहां हर बार उसका रिपोर्ट पॉजिटिव ही आ रहा था। बुधवार को हुए टेस्ट के बाद उसका रिपोर्ट निगेटिव आया, जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
कोविड मरीज के परिजनों ने बताया कि 9 मई को दंतेवाड़ा में रहने वाले 68 वर्षीय वृद्ध को निमोनिया के चलते दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया था, परिजनों ने मरीज को वहां से किरंदुल अस्पताल ले गए, जहां आरटीपीसीआर टेस्ट करने पर मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां के डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर किया गया।
मेकाज पहुंचने के बाद मरीज के अलावा उनके अन्य दो परिजनों को भी कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। मरीज को खून की कमी भी बताई जा रही थी, जिसके कारण उसे मेकाज में रक्त भी चढ़ाया गया, 9 मई से शुरू इलाज के दौरान मेकाज के डॉक्टरों के द्वारा उसका 3 बार कोविड टेस्ट भी किया गया, जहां हर बार उसका रिपोर्ट पॉजिटिव ही आ रहा था, ऐसे में चिकित्सकों ने मरीज को नहीं छोड़ा।
बुधवार को हुए टेस्ट के बाद उसका रिपोर्ट निगेटिव आया, जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई, लेकिन परिजनों ने जाने से इंकार कर दिया, उनका कहना था कि शुक्रवार को अपने घर जाएंगे, अब कोविड वार्ड में एक भी मरीज नहीं है।