सरगुजा

बिहार के चारा घोटाला की तरह छत्तीसगढ़ में हुआ गौठान घोटाला- नेताम
25-May-2023 9:36 PM
बिहार के चारा घोटाला की तरह छत्तीसगढ़ में हुआ गौठान घोटाला- नेताम

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा गौ माता के लिए बनाए योजना को भी कांग्रेस सरकार ने नहीं बख्शा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 25 मई।
भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने अंबिकापुर नगर के भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के चारा घोटाला की तरह छत्तीसगढ़ में भी गौठान घोटाला हुआ है। गौठान के माध्यम से कांग्रेस सरकार ने भारी भ्रष्टाचार किया गया  है। 

गोबर खरीदी के नाम पर करोड़ों रुपए की अनियमितता की गई है। आज गौठान की हकीकत यह है कि वहां शेड के नाम पर कुछ नहीं है, और तो और पानी भी चालू नहीं है, चारा का भी कहीं अता-पता नहीं है। जैविक खाद का भी नामोनिशान नहीं है।

श्री नेताम ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश में 10 हजार गौठान बनाए हैं जो सरकारी रिकॉर्ड में भी है, इसमें करीब 13 सौ करोड़ रुपए गायों की देखभाल व रखरखाव के नाम पर खर्च किया गया है। कांग्रेस की फितरत रही है कि कैसे भ्रष्टाचार किया जाए,  इसके लिए वह योजना बनाते हैं। गौमाता जिस पर हमारी आस्था है, उनके लिए भी बनाई गई योजना को कांग्रेस सरकार ने नहीं बख्शा।

श्री नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री का जब प्रवास होता है तो ट्रैक्टर के माध्यम से गौठान में गोबर खरीद कर भरा जाता है। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दूसरे जगह से पैकिंग कर के जैविक खाद जमा किया जाता है, उसका भी पैसा अभी तक उन्हें नहीं मिला। कई जगह मजदूरों का भी भुगतान बकाया है। नेताम ने कहा कि 300 गाय हर गौठान में रहने चाहिए, लेकिन 30 गाय भी नहीं है। वाहवाही लेने व छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर कांग्रेस सरकार इसमे भारी भ्रष्टाचार कर रही है। सरपंच व जनप्रतिनिधियों पर दबाव डालकर 14वें वित्त आयोग का पैसा एवं नरेगा के काम को डायवर्ट किया गया है।

पूर्व राज्यसभा सांसद नेताम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए गौठानों में जा रहे हैं, उसका वीडियो बना रहे हैं एवं जनता के सामने सच्चाई ला रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब गौठानों की तरफ रूख किए तो प्रशासन हरकत में आई, वहां फर्जी रूप से मजदूरों को खड़ा कर गोबर खरीदी दिखाया जा रहा है।

कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के संसाधन कोयला में भी भारी अनियमितता की है। राशन घोटाला भी अभी सामने आया है। नेताम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सरगुजा का सर्वांगीण विकास तो नहीं हुआ पर कुछ नेताओं का जरुर सर्वांगीण विकास हो रहा है।

रामविचार नेताम से पत्रकारों द्वारा प्रश्न किया गया कि साढ़े 4 साल बाद ही भाजपा को गौठान क्यों याद आया? प्रश्न के संदर्भ में श्री नेताम ने कहा कि भाजपा ज्वलंत मुद्दों को हमेशा से उठाते आई है, हमने शराब घोटाला का मुद्दा भी उठाया,उसके बाद पीएम आवास को लेकर आवाज उठाई। अभी ज्वलंत मुद्दा गौठान का है जिसे भाजपा उठा रही है। इसके बाद तेंदूपत्ता खरीदी का मामला भी भाजपा द्वारा उठाया जाएगा।

प्रेस वार्ता के दौरान सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव,पूर्व सांसद कमल सिंह मरावी, भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज,महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर,हरपाल सिंह भामरा,अभिषेक शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news