राजनांदगांव

किसानों को दिलाया सम्मानए प्रदेश को दी भरोसे की सरकार-नवाज
26-May-2023 11:47 AM
किसानों को दिलाया सम्मानए प्रदेश को दी भरोसे की सरकार-नवाज

राजनांदगांव, 26 मई। खुज्जी विधानसभा के उमरवाही ग्राम में गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को संबोधन करते जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि प्रदेश में किसानों को सम्मान दिलाने का काम भूपेश सरकार ने किया है। किसानों की समस्या को दूर कर उनको आर्थिक रूप से मजबूत बनाया, लगातार पिछड़ते प्रदेश को बीते चार साल में भरोसे की सरकार देकर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाने का काम भूपेश सरकार ने किया है।

बैंक अध्यक्ष ने चौपाल में शामिल होने आए किसानों को फसल परिवर्तन के बारे में भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि गन्ने की खेती से पड़ोसी जिले में किसान लाभ कमा रहे है। जबकि राजनांदगांव जिले के किसान भी गन्ना उत्पादन कर प्रति एकड़ एक लाख रुपए कमा सकते हैं। किसान चौपाल उमरवाही में नवाज के साथ पूर्व विधायक भोलाराम साहू, कांति भंडारी, नरेश शुक्ला, उर्मिला साहू, अंजली घवड़े, लक्ष्मी साहू, गिरधारी साहू, मिथलेश ठाकुर, प्रताप घवडे, महेंद्र साहू, लक्ष्मी सांखला, विजय मालेकर, गौतम चुरेंद्र, रामाधीन रावते, शफीक खान सहित अन्य उपस्थित रहे।

दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
झीरम घाटी में नक्सलियों ने आज ही के दिन 25 मई 2013 को कायराना हमला किया था। इसमें नक्सलियों ने 32 लोगों की बर्बरता से हत्या कर दी थी। आज इस हमले के 10 साल पूरे हो गए हैं। किसान चौपाल के दौरान इस घटना में शहीद हुए लोगों को भी एक हजार किसानों के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

नौतपा से बचने एक मां ने नवाज को दिया प्याज
किसान चौपाल में एक देखने लायक नजारा भी घटा, जब चौपाल में शामिल होने आई एक बुजुर्ग महिला किसान ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान को एक प्याज भेंट किया। प्याज देकर महिला किसान ने नवाज से कहा कि किसानों के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास और तुम्हारी यह मेहनत आगे भी जारी रखना और इस नौतपा और लू के दौर से बचने में मेरा ये प्याज तुम्हारी मदद करेगा।

महिलाओं को लाल और पुरुषों को सफेद गमछा
इन दिनों तापमान 42 डिग्री के करीब जा पहुंचा है, नौतपा भी शुरू हो गया है। ऐसे में दूर दराज से किसान चौपाल में शामिल होने आ रहे किसानों को धूप से बचने के लिए भी जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा गमछा भेंट किया जा रहा है। पुरुष किसानों को सफेद और महिला किसानों को लाल गमछा भेंट किया गया। बड़ी संख्या में अंचल के किसान इस चौपाल में शामिल हुए।

बीस क्विंटल धान बेचकर होगा मुनाफा
किसानों को संबोधित करते नवाज ने बताया कि  प्रदेश सरकार लगातार भूमिपुत्रों के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम कर रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धान खरीदी की लिमिट को 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने का भी सीधा फायदा हर किसान परिवार को मिलेगा। नवाज ने बताया कि 26 सौ से अधिक दाम धान का दिया जा रहा है, ऐसे में किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए का अतिरिक्त लाभ होने वाला है।

भोज में किसानों के साथ भोजन
किसान चौपाल आयोजन के अंत में सभी के लिए भोज का भी आयोजन किया गया था। करीब दो हजार किसानों के साथ जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने भी जमीन पर बैठकर भोजन किया। नवाज ने किसानों को भोजन भी परोसा। ज्ञात हो है किसान चौपाल में भोज का आयोजन हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news