राजनांदगांव

खैरागढ़ के कारोबारी से 5.80 लाख की धोखाधड़ी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई। खैरागढ़ के एक बुक डिपो के संचालक शेयर बाजार में मोटी कमाई के लालच में आकर लाखों रुपए गंवा बैठा। शेयर बाजार में रोजाना 20 प्रतिशत का फायदा होने के चक्कर में कारोबारी अज्ञात फोन कॉलर के झांसे में आकर अलग-अलग किस्तों में रकम जमा कर बैठा। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के तुरकारीपारा के रहने वाले 56 साल के माधवमल आहूजा एक बुक डिपो के संचालक हैं। 26 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति ने शेयर कंपनी कैपिटल स्ट्रोक का ब्रोकर होने का परिचय देते फोन पर कारोबारी को शेयर बाजार में रकम निवेश करने के फायदे गिनाए। ब्रोकर ने खुद को रोहित रंजन के नाम से परिचय देते रोजाना 20 प्रतिशत की कमाई का लालच दिया। इसके बाद बुक डिपो संचालक ने 20 हजार रुपए जमा किए। इसके बाद 4 मई को कारोबारी को फांसने के लिए उसके खाते में 20 हजार रुपए का कमीशन वापस जमा किया।
इस लेनदेन के साथ ही अज्ञात कॉलर ने रोहित रंजन बनकर 4 मई को ही 3 लाख रुपए निवेश के लिए कारोबारी से मांग की। कारोबारी ने फौरन ऑनलाईन उसके दिए खाता नंबर में रकम जमा कर दिया। 7 मई को फिर अज्ञात कॉलर के खाते में 2 लाख रुपए जमा किए। इस तरह कारोबारी ने 5 लाख रुपए लालच में आकर जमा कर दिए। 13 मई को वाट्सअप पर आहूजा को 8 लाख 15 हजार रुपए की प्राफिट होने की जानकारी दी। उक्त रकम को निकालने के लिए अज्ञात कॉलर ने फिर एक लाख 51 हजार रुपए मांगे। उसके झांसे में आकर अलग-अलग तारीखों में 80 हजार रुपए फिर जमा किए। कारोबारी ने कुल 5 लाख 80 हजार रुपए कॉलर के अलग-अलग खाता नंबरों में जमा कर दिया। प्राफिट की राशि के लिए वह कॉलर का इंतजार करता रहा। बाद में उसे समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गया। खैरागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।