बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 मई। नवागढ़ ब्लाक के खारा पानी प्रभावित ग्रामों में इन दिनों जलापूर्ति बंद है। लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। ग्राम खपरी, समेसर, छेरकापुर के लोगों ने डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम विजय बघेल से जल संकट की शिकायत की।
बघेल ने कहा कि खारा पानी प्रभावित ग्रामों की जिम्मेदारी जिस अधिकारी के पास है वे वर्षों से बेमेतरा में जमी हुई है। राज्य में सर्वाधिक घटिया निर्माण कार्य नवागढ़ ब्लाक में हुआ है। आए दिन किसी न किसी ग्राम में जलापूर्ति प्रभावित है। आज तक इनके कार्यों की जांच नहीं हुई जिसका नतीजा है कि आम जनता भटक रही है। पीएचई मंत्री रुद्र गुरु से शिकायत की जाएगी। मरम्मत के नाम पर क्या किया गया है, पानी टंकी के नीचे की तस्वीर सब कुछ बया कर रही है। अनुसूचित जाति बाहुल्य नवागढ़ में जो कुछ इस विभाग के द्वारा किया जा रहा है यह चिंताजनक है।
वैकल्पिक व्यवस्था नहीं
जिन ग्रामों में खारा पानी से बचने नांदघाट शिवनाथ नदी से फिल्टर वाटर सप्लाई की जाती है, उन ग्रामों में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। तालाब, पावर पंप की स्थिति ठीक नहीं है। ग्राम पंचायत असहाय है, जिले के अधिकारी गौठान, गोबर तक सिमट गए है, मूलभूत सुविधा पर कोई गंभीर नहीं है।