बेमेतरा

बेमेतरा, 26 मई। ग्राम झाल में रात में हुए सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में बाइक को ठोकर मारने वाले माल वाहक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात नवागढ़ से ग्राम गांडामोर जा रहे बाइक सवार पंकज चतुर्वेदी, विक्की राय व मुकेश चतुर्वेदी को ग्राम झाल के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दिया जिसके बाद वाहन चालक फरार हो गया। हादसे के बाद तीनों घायलों को गंभीर चोट लगने की वजह से विक्की राय की मौत हो गई।
वहीं अन्य दोनों घायल को कम चोट पहुंचा है। 23 तारीख की रात हुए सडक़ दुर्घटना के बाद शव को नवागढ़ के सरकारी अस्पताल के मरचुरी में रखा गया था जिसका पीएम बुधवार केा किया गया । पुलिस ने मुकेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया है।