धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 मई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में जिले के विकासखड-धमतरी को हर घर जल सर्टिफिकेशन करने हेतु 24 मई को कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्य एजेंसियो को जल जीवन मिशन के मुख्य उद्देश्य के तहत जल के महत्ता के संबंध में बताया गया तथा जल जीवन मिशन योजनांतर्गत क्रियान्वित किये जा रहे कार्यो के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यशाला के बाद विकासखण्ड-धमतरी में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्राम-मड़वापथरा के हितग्राही देव कुमार नेताम के घर में लगाये गये घरेलू नल कनेक्शन का निरीक्षण किया गया। इसके बाद गांव में योजनांतर्गत चल रहे पाईप लाईन बिछाने के कार्य एवं प्रस्तावित टंकी निर्माण कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया गया। कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कार्य एजेंसी को दिया गया। ग्राम-सांकरा की रेट्रोफिटिंग नलजल योजना का निरीक्षण के दौरान गांव में निर्मित उच्चस्तरीय जलागार, क्लोरिनेटर रूम का भी निरीक्षण गया। इसी तरह ग्राम-पीपरछेडी (गा) में भी रेट्रोफिटिंग नलजल योजना का निरीक्षण किया गया। ग्राम में नवनिर्मित उच्चस्तरीय जलागार क्षमता 40 कि.ली. का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
धमतरी जिले में विकासखण्ड-कुरूद के 83 ग्रामों के लिए प्रस्तावित सिर्री समूह जलप्रदाय योजना के अंतर्गत प्रस्तावित स्त्रोत ग्राम-डांडेसरा में महानदी मेन-केनाल में स्थापित क्रॉस रेगुलेटर का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के बाद योजना हेतु जल आबंटन के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से सामन्जस्य स्थापित करते हुए जल की मात्रा 4.928 एम.सी.एम. के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।