राजनांदगांव
अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज का सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने आत्मीय स्वागत
26-May-2023 4:14 PM

राजनांदगांव। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामीश्रीश्री 1008 अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज का शुक्रवार को सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने आत्मीय स्वागत किया। आज सुबह अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती महाराज ने स्थानीय उदयाचल भवन में पत्रकारों से चर्चा कर अपने विचार रखे। तत्पश्चात 11 बजे माहेश्वरी भवन में धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रघुराज सिंह, पवन डागा, कमलकिशोर साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।