दुर्ग

झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि
26-May-2023 4:16 PM
झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 26 मई। भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने कहा छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक हृदय विदारक घटना रही झीरम घाटी की घटना को कौन भूल सकता है।

इस घटना ने काल का स्वरूप बनकर हमारे अनेक जनप्रतिनिधियों और नागरिको को मौत की नींद सुला दिया था । इस निर्मम नक्सली हमले की जितनी निंदा की जाए कम है।

गुरुवार को निगम कार्यालय में महापौर श्री कोसरे एवं निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी की उपस्थिति में समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए छत्तीसगढ़ महतारी के सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके पश्चात सभी ने शपथ लेकर छत्तीसगढ़ को सदैव की तरह शांति का टापू बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। शपथ में निगम के सभी विभाग प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news