राजनांदगांव

ग्रामीणों को योजना के नाम पर ठगा जा रहा- पारख
26-May-2023 4:23 PM
ग्रामीणों को योजना के नाम पर  ठगा जा रहा- पारख

भाजपा नेताओं ने आधा दर्जन गौठानों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई।
भाजपा के चलबो गौठान-खोलबो पोल अभियान के तहत नेताओं ने लालबहादुर नगर मंडल के ग्राम रामपुर, मुंगलानी, झिंझारी, ठाकुरटोला व गोविंदपुर गौठान का निरीक्षण किया। इन सभी स्थानों पर शासकीय गौठानों के निरीक्षण में खामियों का दावा भाजपा ने किया है। नेताओं ने कहा कि भूपेश सरकार ने गौठान योजनाओं के नाम पर महज औपचारिकता निभाई है। इस योजना की सफलता को लेकर किए जा रहे दावे गलत हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख के नेतृत्व में भाजपा नेताओं की टीम ने गौठानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गौठानों में खाद सड़ रही है उसमें चिटियां-कीट पनप गए हैं। महीनों से खाद तैयार होने के बाद भी इसकी खरीदी नहीं की गई। जिससे सैकड़ों क्विंटल खाद बर्बाद हो गई। गौठान समितियां भी निष्क्रिय हैं और महज औपचारिकता पूर्ण की जा रही है। कई गौठान अधूरे हैं। मवेशी यहां आते ही नहीं। गोबर खरीदी भी नहीं की जा रही है। ग्रामीणों को इस योजना के नाम पर महज ठगा जा रहा है। यह ठगेश सरकार के सबसे बड़े भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष प्रमाण है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मनरेगा, 15वां वित्त, 14वां वित्त, डीएमएफ मद के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रत्येक गौठान के लिए 19 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। जिनका अस्तित्व ही नजर नहीं आता। भूपेश सरकार ने इन गौठानों के निर्माण में एक कौड़ी भी अपनी खर्च नहीं की है। यह एक तरह से ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए मिले केंद्र सरकार के पैसों का दुरूपयोग है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस योजना को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हैं, उसके लिए वे एक रुपए खुद खर्च करने तैयार नहीं है। गौठान योजना पूरी तरह से एक सामूहिक भ्रष्टाचार का नमूना है। गौठानों के निर्माण के लिए लाखों खर्च किए गए, जो कि जमीन पर नहीं दिखते। इसके मेंटनेंस के लिए प्रति माह 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। यह रकम कहां जा रही है किसी को नहीं पता। गौठान समितियों में बैठे कांग्रेसी नेता सारी रकम हजम कर रहे हैं। 

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख के साथ एलबी नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष बोधीराम साहू, महामंत्री रामाधीन देवांगन, तिलक राम, अशोक वर्मा, रोशनलाल साहू, देवेंद्र यदु, चेतन साहू, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पार्षद पारस वर्मा, रानू जैन, कमलेश बंधे, जीवन चतुर्वेदी, राजू वर्मा, समीर श्रीवास्तव, वेंकटेश राव सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news