राजनांदगांव

शांति का टापू बनाने महापौर ने दिलाई शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 मई को झाीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाए जाने एवं राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने संकल्प लेकर शहीदों की स्मृति में दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के अनुक्रम में गुरुवार को नगर निगम के टाउन हाल मेें महापौर हेमा देशमुख ने जनप्रतिनिधियों, निगम पदाधिकारियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने संकल्प दिलाई। इसके पूर्व महापौर सहित उपस्थितजनों ने वीर शहीदों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात महापौर एवं निगम पदाधिकारियों ने पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद उदय मुदलियार एवं अल्लानुर भिंडसरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
महापौर श्रीमती देशमुख ने शपथ दिलाई कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद अन्य सभी भाईयो-बहनों के लिए हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हंै। हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हंै तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और ंिहंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने के लिए दृढ संकल्पित रहेंगे।
संकल्प लेने के पश्चात शहीदों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि सभा में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित श्रीश्रीकिशन खण्डेलवाल, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, सिद्धार्थ डोंगरे, अजय छेदैया, पुर्णिमा नागदेवे, मनीष साहू, महेश साहू, मामराज अग्रवाल, झम्मन देवांगन, प्रभात गुप्ता, प्रतिभा बंजारे, अवधेष प्रजापति, माया शर्मा, आसिफ अली, ईशाख खान, यूके रामटेके, संदीप तिवारी, संजीव कुमार मिश्रा, अशोक चौबे, राकेश नंदे सहित कर्मचारियों द्वारा शहीदों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।