रायगढ़

चोरनी कहने से तंग चचेरी बहन ने ही भाई को मारा था
26-May-2023 5:07 PM
चोरनी कहने से तंग चचेरी बहन ने ही भाई को मारा था

 स्नेफर डॉग रूबी ने आरोपी को ढूंढ निकाला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 मई।
रायगढ़ जिले में नाबालिग बच्चे की हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चचेरी बहन ने अपने चचेरे भाई की केवल इसलिये हत्या कर दी कि उसको मृतक प्रीतम व उसके परिवार लगातार चोरनी-चोरनी करके चिढ़ाते थे, जिसको लेकर चचेरी बहन उषा ने मौका देखकर प्रीतम के गले में राड व सिर पर वार करते हुए अपने 11 साल के चचेरे भाई की हत्या करके लाश को स्कूल के अंदर फेंक दिया था। अब पुलिस चचेरी बहन को गिरफ्त में ले लिया है। मजे की बात यह है कि हत्या की इस वारदात में चचेरी बहन को पकडऩे वाला पुलिस की स्नेफर डॉग रूबी की महत्वपूर्ण भूमिका है, चंूकि उसने मौके पर मिले सबूतों को सूंघकर सबसे पहले चचेरी बहन उषा चौहान पर झपटा मारा था, जिसके बाद पुलिस ने उषा को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करते हुए हत्या का पूरा राज खोला है।

रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर चिरईपानी गांव में रहने वाले 11 साल के मासूम प्रीतम चौहान की लाश कल सुबह घर के कुछ दूरी पर स्थित सरकारी स्कूल के नव निर्मित कमरे के अंदर पड़ी मिली थी, इससे पहले मासूम प्रीतम अपने दोस्तों के साथ बुधवार की शाम चार बजे तक खेलते हुए अचानक गायब हुआ था। बुधवार की देर रात तक वापस नहीं आने के बाद गुरूवार की सुबह फिर से घर वालों ने उसकी तलाश की तो कुछ ही दूरी पर स्थित सरकारी स्कूल के खुले हुए कमरे में 11 साल के प्रीतम की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। लाश के पास एक राड और खून बिखरा हुआ था, जिसके बाद तत्काल कोतरा रोड़ पुलिस को सूचना दी गई।

स्नीफर डाग की टीम के साथ फारेसिंक एक्सपर्ट ने ढूंढ निकाला हत्या का सुराग
कोतरा रोड़ थाना प्रभारी गिरधारी साव एवं उनकी टीम ने नाबालिग छात्र की लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचते ही स्नीफर डॉग बुलाकर सबूतों को ढूंढना शुरू किया और इसी दौरान फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी घटना स्थल के आसपास कई महत्वपूर्ण सबूतों को इक_ा किया। जांच के दौरान जब पुलिस ने स्नीफर डॉग रूबी के सामने कुछ संदिग्धा को खड़ा करके अपनी तस्दीक को आगे बढ़ाया तो दो लोगों के पास से गुजरने के बाद स्नीफर डाग रूबी ने मृतक प्रीतम चौहान की चचेरी बहन उषा चौहान के उपर झपटा मार दिया। पुलिस ने तत्काल स्नीफर डॉग के चंगुल से उषा को हटाकर अपनी गिरफ्त में लिया इसके बाद हत्या की यह गुत्थी सुलझती चली गई।

कोतरा रोड़ थाना प्रभारी गिरधारी साव ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपी उषा चौहान के उपर मृतक प्रीतम व उसकी मां के अलावा प्रीतम की दोनों बहन उनके घर में कुछ दिनों पहले हुई चोरी के मामले को लेकर ताना कसते थे कि उषा चोरनी है और लगातार इस ताने से वह कई बार झगड़ती भी थी। 24 मई की शाम जब प्रीतम घर के पास खेल रहा था उसी दौरान उषा ने योजना बनाकर अपने चचेरे भाई को स्कूल के पास ले जाकर राड से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी और वहीं उसकी लाश को फेंककर बड़े आराम से घर आकर सो गई थी।  

मृतक प्रीतम के नहीं है पिता
अपने पिता स्व. हीरालाल चौहान की मौत के बाद प्रीतम मां का लाडला था, और ताउ कोदो चौहान की देखरेख में बड़ा हो रहा था। ग्राम चिराईपानी में रहने वाला यह परिवार कहने को तो अलग-अलग घरों में रहता था लेकिन स्व. हीरालाल की पत्नी अपने लाडले प्रीतम को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाकर बड़े पद में देखना चाहती थी। लेकिन कुछ दिन पूर्व उनके घर में हुई चोरी की वारदात के बाद दोनों घरों के बीच तनाव और मनमुटाव बढ़ गया था, जिसमें सबसे ज्यादा परेशान बड़ी चचेरी बहन उषा चौहान रहती थी चूंकि घर में हुई चोरी का शक उषा के उपर ही जा रहा था, तब से दोनों परिवार के बीच खटास बढ़ रही थी।  

चचेरी बहन ने हत्या की बात कबूली
कोतरा रोड़ पुलिस की पूछताछ तथा मौके पर मिले सबूतों के बाद स्नीफर डॉग रूबी ने जब उषा (19) को मौके पर ही पकड़ा, तब से उषा ने सारे राज पुलिस के सामने उगल दिये और उसने बताया कि उसका चचेरा भाई प्रीतम व उसकी बहने व मां रोजाना चोरनी चोरनी करके चिढ़ाते थे, जिसको लेकर वह मानसिक रूप से काफी परेशानी रहती थी इसलिये उसने मौका देखकर अपने 11 साल के चचेरे भाई को मार दिया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news