दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 मई। दुर्ग जिले के ग्राम हनोदा में निकली गयी विशाल नशा मुक्ति रैली। इस साल के शुरुवात से ही ग्राम के बेटियों ने एक संगठन बना कर महिलाओं से सम्पर्क करना चालू किया। जिसके बाद ग्राम के हर गली मोहल्ले में मीटिंग लिया गया जिसकी शुरुवात गायत्री मंदिर से हुई फिर पटेल पारा, अटल चौक, बजरंग चौक, मिलन चौक, घासीदास मंदिर फिर अंतिम बैठक गायत्री मंदिर में ही की गयी, जिसमें गांव में बिक रहे अवैध शराब को बंद करवाने के लिए चेतावनी रैली निकालने का फैसला किया गया।
इसके परिणाम स्वरूप आज महिलाओं एवं युवतियों ने 250 से ज़्यादा संख्या में रैली निकाल कर सार्वजिनक स्थलों में नशा न करने व बच्चों को इससे दूर रखने संदेश दिया गया साथ ही गांव में बिक रहे अवैध शराब का आक्रमक विरोध करते हुए बेचने वालों का पुतलादहन ग्राम के बीच चौक में किया गया।
रैली में उपस्थित सरपंच तेजराम चंदेल ने कहा कि अवैध शराब को बंद कराने के लिए जहाँ तक भी लड़ाई लडऩी पड़ेगी हम लड़ेंगे।
ज्योति देवांगन ने कहा कि गांव के सार्वजनिक स्थलों में शराब पीने का अधिकार किसी को नहीं है हमारा संकल्प है हम इसे पूर्णत: प्रतिबंध लगा कर रहेंगे। गायत्री परिवार के युवा टीम के लीडर भेषराम पटेल ने रैली में आय हुए सभी ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब जब ऐसी रैली की आवश्यकता पड़ेगी तब तब हम सभी को आगे आ करके इस प्रकार की आक्रामक रैली निकालनी पड़ेगी। इससे आने वाली पीढ़ी बेहतर बनते चले जाएगी। शिक्षक गौकरण टंडन ने कहा यह उन सभी शराब विक्रेताओं को हमारे ओर से चेतावनी है अगर गांव में शराब बेचना बंद नहीं करते तो हम ऊपर तक जाएंगे, लेकिन इसे बंद करके ही रहेंगे और हमारे गांव के बच्चे को नशे के गिरफ्त में नहीं आने देंगे।
रैली में मुख्य रूप से ग्राम के छेरकु राम देवांगन, मन्नू पटेल, पंच राम कुम्भकार, हीरालाल चंद्रकार, गौकरण टंडन,भानुप्रताप मेश्राम, भोजराम साहू, विश्वनाथ चंद्रकार, रमेश पटेल, कृष्णा पटेल, राजकुमार साहू, अश्वनी जांगड़े, लेश्वसरी पटेल सहित भारी संख्या में महिला, युवा, युवतियां, बच्चे व बुजुर्ग शामिल थे।