बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 मई। नौकरी से निकाले जाने से आक्रोशित मजदूरों का गुस्सा श्रीसीमेंट प्रबंधन पर भडक़ उठा। इसके बाद उन्होंने श्रीसीमेंट संयंत्र के भरूवाड़ीह स्थित टाउनशिप कॉलोनी के गेट पर चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों व प्रबंधन से बातचीत बाद किसी तरह कॉलोनी में आवागमन प्रारंभ हुआ।
विदित हो कि श्री सीमेंट संयंत्र में प्रबंधन द्वारा बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छटनी प्रारंभ कर दिया गया है। नियम शर्ते का हवाला देकर जबरन काम से हटाया जा रहा-आरोप
आरोप है कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को नियुक्ति के दौरान सौंपे गए नियुक्ति पत्र के नियम शर्तों का हवाला देकर उन्हें जबरन काम से हटाया जा रहा है। पिछले 2 माह के दौरान करीब डेढ़ दर्जन स्थानीय कर्मचारियों के अलावा ठेकेदारों के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को भी काम से बाहर कर दिया गया है। इसमें ऐसे बहुत से कर्मचारी हैं, जिनकी जमीन संयंत्र के निर्माण के दौरान प्रबंधन द्वारा किया गया था।
संयंत्र द्वारा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को भी रोजगार देने की बजाय उन्हें काम से निकाला जा रहा है। जिसके चलते गुरुवार को प्रभावित ग्रामीणों ने भरूवाडीह के सरपंच आनंद बंदे के साथ प्रात: 7 से श्री सीमेंट संयंत्र के भरूवाडीह स्थित टाउनशिप कॉलोनी के गेट के सामने चक्काजाम कर दिया गया।
आनन-फानन में प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दिया गया, वहीं प्रबंधन के अधिकारी चक्काजाम के जानकारी के बावजूद ग्रामीणों से चर्चा करने से कतराते रहे। जिसके चलते ग्रामीणों का आक्रोश भडक़ उठा प्रबंधन के गैर जिम्मेदार रवैया के बावजूद वहां उपस्थित पुलिस हमला द्वारा किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया गया पश्चात करीब 9 बजे ग्रामीण गेट पर लगे जाम को हटाने हेतु राजी हुए, इसके बावजूद प्रबंधन से कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं पहुंचा।
सरपंच द्वारा नाराजगी व्यक्त किए जाने पर एचआर विभाग के अनिल पाठक करीब 11.30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे, जिनके द्वारा प्रभावित ग्रामीणों को प्रबंधन के निर्णय के अनुसार 30 मई के बाद काम पर रखने का आश्वासन दिया।