बलौदा बाजार

उपसरपंच सहित पंचों ने दिया इस्तीफा
26-May-2023 8:22 PM
उपसरपंच सहित पंचों ने दिया इस्तीफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 26 मई। कोनी बंजर ग्राम पंचायत में अनियमितता और अव्यवस्था को देख पंच और उपसरपंच बिफर गए। सरपंच एवं सचिव के द्वारा कार्यों के लिए आहरित पैसे का दुरूपयोग करते हुए कार्य न कराने को लेकर 5 पंच और 1 उपसरपंच ने इस्तीफा दे दिया है। सरपंच और सचिव पर गबन का आरोप लगाया है और भाटापारा एसडीएम को इस्तीफा सौंपा है।

 ग्राम पंचायत कोनी बंजर का मामला भाटापारा विधानसभा अंतर्गत कोनी बंजर ग्राम पंचायत में उप सरपंच एवं पंचों में अपने सरपंच और सचिव के अनियमित एवं व्यवस्थित कार्यप्रणाली को लेकर रोष फैला हुआ है, जिसके चलते कोनी बंजर ग्राम पंचायत के सरपंच गंगाबाई कोसले और सचिव चंद्रप्रकाश पात्रे पर निर्माण कार्यों के लिए फर्जी तरीके से लाखों रुपए की राशि आहरित कर गबन करने का आरोप लगाया है।

ज्ञात हो कि कोई भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिसकी जानकारी आरटीआई के माध्यम से उपसरपंच शंकर लाल यादव द्वारा निकाला गया था। इसकी शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना होने के कारण नाराज कोनी बंजर ग्राम पंचायत के 5 पंच और 1 उपसरपंच द्वारा भाटापारा एसडीएम नरेंद्र बंजारा को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news