बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 मई। ग्राम भरूवाडीह के 55 मजदूरों को श्री सीमेंट संयंत्र भरूवाडीह प्रबंधन के द्वारा काम से निकाल दिए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेे हंै। धरनारत मजदूरों को बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई बलौदा बाजार भाटापारा के द्वारा समर्थन दिया गया है।
इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 26 मई को सुबह 10 बजे से अंबेडकर चौक बलौदाबाजार से रैली निकालकर मजदूरों के धरना स्थल में पहुंचकर समर्थन दिया। उक्त जानकारी बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार पात्रे, जिला अध्यक्ष सतीश मनहरे, विधानसभा अध्यक्ष संतोष गीतलहरे, रविंद्र गायकवाड़, रतिराम टंडन ने संयुक्त रूप से दी हैै।
राजकुमार पात्रे ने बताया कि ग्राम भरूवाडीह के किसानों की जमीन को श्री सीमेंट संयंत्र भरूवाडीह के द्वारा अधिग्रहण किया गया है। इसके एवज में ग्राम भरूवाडीह के किसानों व मजदूरों को सीमेंट संयंत्र में काम पर रखने का आश्वासन संयंत्रों प्रबंधन के द्वारा दिया गया। मजदूरों को वर्ष 2017 से संयंत्र में काम पर रखा गया था, किंतु श्री सीमेंट संयंत्र प्रबंधन के द्वारा 15 मार्च 2023 को ग्राम भरूवाडीह के 55 मजदूरों को अचानक काम से निकाल दिया गया है। जिससे मजदूरों के समक्ष परिवार के पालन पोषण के लिए गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
काम से निकाले गए मजदूरों के द्वारा कई बार श्री सीमेंट संयंत्र प्रबंधन से काम पर वापस रखने का निवेदन किया गया, किंतु हर बार सीमेंट संयंत्र प्रबंधन के द्वारा काम देने से इंकार कर दिया गया है।