दुर्ग

46 लाख की ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार
27-May-2023 2:05 PM
46 लाख की ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार

मिशो और फ्लिपकार्ट आनलाईन रीसेल के फर्जी माल आर्डर की जालसाजी में ऑनर एवं टीम लीडर की संलिप्तता

महंगे मोबाईल, डिजिटल वॉच, कैमरा, लैपटॉप सहित सामानों की फर्जी डिलीवरी दिखा कर किया था गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 मई।
अपने ही परिचित लोगों के मोबाईल नंबर से धोखाधड़ी कर आरोपियों ने बड़ी मात्रा में सामानों को ऑनलाईन आर्डर कर एक ही रात में फर्जी तरीके से कैश ऑन डिलीवरी शो कर लगभग 46 लाख की ठगी कर दी है। मामले की जानकारी लगते ही दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी अब भी पुलिस रडार में हैं जिनका लगातार पीछा किया जा रहा है। 

सभी आरोपियों ने जालसाजी करने के लिए एक महीने पहले से पूरी तैयारी की। उनके इस अपराध में कवर्धा के मिशो का रीसेलर भी आरोपी है जो कि फरार है, पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करेगी।

ज्ञात हो कि दुर्ग जिले के थाना धमधा क्षेत्रांतर्गत फ्लिपकार्ट टीम लीडर अमर मंडल ने अपने एक पुराने दोस्त अरविन्द के साथ मिलकर एक महीना पहले ही फ्लिपकार्ट हब स्थापित किया। दोनों पहले कंपनी के साथ डिलीवरी ब्वॉय का काम कर चुके थे, जिससे माल के आर्डर से डिलीवरी और इनके बीच होने वाली सभी प्रक्रियाओं की जानकारी इन्हें थी। धमधा में हब स्थापना बाद अपने पुराने परिचित मिशो कवर्धा ब्रांच ऑनर दीपक साहू और मनीष दास से मिले और एक योजना बनाए कि धमधा क्षेत्र के विभिन्न लोगों के पतों पर महंगे महंगे सामान ऑनलाईन आर्डर करेंगे बाद में सभी सामान जब धमधा हब में आ जाएगा तो माल लेकर किसी सुरक्षित स्थान पर छिपा देंगे।

आरोपियों ने सभी सामानों की फर्जी ऑनलाईन डिलीवरी शो कर लगभग 46 लाख का सामान सब से निकाल लिया। योजना अनुसार आरोपी अमर मंडल, अरविन्द वर्मा, दीपक साहू, मनीष दास मिलकर अपने एवं अपने अन्य परिचितों के माध्यम से विभिन्न मोबाईल नंबरों का उपयोग कर विभिन्न पतों पर ऑनलाईन सामान सहुलियत के अनुसार एक ही स्थान धमधा हब में ही आर्डर किये। सभी सामान के आर्डर आने पर दीपक साहू अर्टिका कार से सामान लेकर राजनांदगांव की ओर जा रहा था तभी अरविन्द की पूर्व परिचित लडक़ी मोनिका मौर्य से उसने एक मकान मुहैया कराने बोला। बेलगांव में एक कमरा उन आरोपियों को मोनिका द्वारा मुहैया कराया गया। मोनिका को भी वे अपने साथ हिस्सेदारी में रखे और उसे उन्हीं सामानों में से अरविन्द द्वारा कुछ सामान मोबाईल, लैपटाप दिया गया। 

बेलगांव में ही आरोपियों ने मिलकर पूर्व में मंडल के साथ काम किये आर वेंकटेश उर्फ राहुल निवासी सेक्टर-2 के बने फ्लिपकार्ट एकाउंट का उपयोग किया। इन सामानों को विभिन्न दुकानों में बेचने महिला आरोपी को वहीं बेलगांव में छोड़ वापस दुर्ग आए। कवर्धा के मिशो के ऑनर दीपक साहू और उसके साथी मनीष दास, अमर और अरविन्द से अलग हो गए तथा दीपक साहू अपनी कार आर्टिका से मनीष दास के साथ कवर्धा आ गया। बाद अमर और अरविन्द भिलाई निवासी अपने एक अन्य दोस्त लोकेश को साथ लिया और पूरी योजना के बारे में बताकर सामानों को विभिन्न दुकानों में खपाने की बात की जिसमें उसकी भी हिस्सेदारी तय की। लोकेश भी योजना में शामिल हो गया और सभी गाडिय़ां बदल-बदलकर एक जगह से दूसरे जगह जाने लगे। अमर मंडल एवं नेहरू नगर निवासी अंकित का विगत लगभग आठ वर्षो से ऑनलाईन मोबाईल का फर्जी तरीके से लेनदेन करने का गोरख धंधा चल रहा था। अमर मंडल द्वारा ठगी के सामानों में से आठ महंगे मोबाईल अंकित को देकर उसे विभिन्न मोबाईल दुकानों एवं ग्राहकों को दिया गया। 

जब घटना की सूचना फ्लिपकार्ट कोरियर कंपनी वेंडर पवन यादव को मिली तो उसने थाना धमधा में रिपोर्ट दर्ज कराया। डीएसपी प्रभात कुमार (आईपीएस) ने सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखकर दुर्ग एसीसीयू टीम तथा थाना जामुल थाना छावनी की टीम तैयार कर निर्देशित करते हुए आरोपियों के मोबाईल नंबरों का कॉल डिटेल रिकॉर्ड, टॉवर डम्प ऑनलाईन आर्डर किये सामानों की हिस्ट्री ली गई तथा आरोपियों द्वारा उपयोग की गयी गाडिय़ों के उनके मालिकों से सम्पर्क कर गाडिय़ों में लगे जीपी ट्रैकर का बारीकी से अध्ययन कर अपराधियों तक अपनी पहुंच बनाई। टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और जीपीएस ट्रेकर के माध्यम से लोकेश को पकड़ा। उसके साथी अमर और सिनोधा निवासी विकास के घर जाकर मोबाईल जब्त किया गया। 

खरोरा में ही सबूत छिपाने अरविन्द ने फ्लिपकार्ट की सफेद बोरियों का रैपर निकाल जला कर नष्ट कर दिया। एक नई गाड़ी अर्टिका कार किराया कर दो बैग में मोबाईल लेकर आरंग की तरफ भाग गया। इस प्रकार प्रकरण में संलिप्त पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिनमें एक महिला आरोपी भी शामिल थी। पूरी कार्रवाई में अब तक लगभग 95 फीसदी माल बरामद किया जा चुका है। आरोपी दीपक साहू, मनीष कुमार दास, मोनिका मौर्य, विकास, अंकित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news