दुर्ग

बीएसपी के 227 कर्मी बने अफसर, 60 फीसदी का हुआ ट्रांसफर, सहायक प्रबंधक का मिलेगा पद
27-May-2023 2:10 PM
बीएसपी के 227 कर्मी बने अफसर, 60 फीसदी का हुआ ट्रांसफर, सहायक प्रबंधक का मिलेगा पद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 मई।
भिलाई इस्पात संयंत्र के 227 कर्मचारियों ने इस ई-जीरो पात्रता की परीक्षा पास कर ली है। अब लंबे इंतजार के बाद यह सभी कर्मचारी अफसर बन गए हैं, जिन्हें सहायक प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इस खुशी के साथ साथ 60 फीसदी से अधिक कर्मचारी से अफसर बनने वालों का अंतर विभागीय स्थानांतरण भी कर दिया गया है। 

ज्ञात हो कि यह परीक्षा लगातार विवादों में रही है। विगत वर्ष भी कर्मचारियों के द्वारा अफसर बनने के लिए परीक्षा दी गई थी, परंतु पर्चा लीक होने के बाद इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। पुन: दोबारा यह परीक्षा इस वर्ष मार्च 2023 में आयोजित की गई थी। अप्रैल माह में परीक्षा देने वाले कर्मियों ने इंटरव्यू भी दिया था। 

जिसमें सेल प्रबंधन के द्वारा चयनित उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र से 227 कर्मचारियों द्वारा अफसर बनने की पात्रता हासिल कर ली गई है। इन अफसरों को डेढ़ वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 1 वर्ष का प्रोबेशनरी पीरियड भी रहेगा। 

वर्ष 2008 के बाद जॉइनिंग करने वालों को नहीं मिला अवसर
भिलाई इस्पात संयंत्र में अफसर बनने की कर्मियों में जहां एक तरफ खुशी है वहीं दूसरी ओर वर्ष 2008 के बाद से सेल ज्वाइन करने वाले कर्मी दु:खी भी हैं, जिन्हें अफसर बनने का अवसर प्राप्त नहीं हो सका है। 

इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2008 के पहले नौकरी प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त अंक मिलने का लाभ प्राप्त हुआ है जबकि 2008 के बाद सेल ज्वाइन करने वालों को अपेक्षाकृत कम अंक प्राप्त करने के कारण वह अफसर बनने से वंचित रह गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news