बेमेतरा

पीएचई में नौकरी लगाने के नाम पर 3.99 लाख की ठगी
27-May-2023 2:57 PM
पीएचई में नौकरी लगाने के नाम पर 3.99 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 मई। 
बेरला के वार्ड 12 निवासी युवती से नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी ने 3 लाख 99 हजार रूपये का ठगी किया। युवती ने रकम लेने के साल भर के बाद भी रकम वापसी नहीं करने व नौकरी नहीं लगाने पर अरशद कुरैशी दुर्ग निवासी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र की निधि त्रिपाठी ने प्रकरण दर्ज करायी कि दो साल पहले दुर्ग निवासी अरशद कुरैशी निवासी सुभाष नगर दुर्ग ने पीएचई विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर जून 21 से लेकर मार्च 22 तक अलग-अलग किस्त में उससे लाखो रूपये लिया पर नौकरी नहीं लगवाया। प्रार्थियां ने आरोपी द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने की शिकायत थाने में की है।

किस्तों में दी 5.44 लाख 

प्रार्थियां से आरोपी की पहचान तीन साल पहले हुई थी। तब अरशद कुरैशी ने अपनी पहचान पीएचई विभाग के बड़े अधिकारियों से होना बताया था जिसके बाद आरोपी ने नौकरी लगाने के लिए 5,50,000 रूपये देने की बात कही थी। प्रार्थिया द्वारा आरोपी के खाते में अलग-अलग किस्तों में कुल 5,44,000 रूपये डाला गया था। 

साल भर बाद नौकरी नहीं लगने पर राशि मांगी तो अरशद कुरैशी ने उसे 1,45,000 रूपये वापस किया। शेष राशि 3,99,000 रूपये अभी तक वापस नहीं किया। 

शेष राशि के बदले में चेक दिया जो बाउंस हो गया है। थाना प्रभारी नासीर खान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट