राजनांदगांव

मुआवजा दिए बगैर प्राकृतिक गैस पाईप लाईन बिछाने के विरोध में उतरे विधायक
27-May-2023 3:24 PM
मुआवजा दिए बगैर प्राकृतिक गैस पाईप लाईन बिछाने के विरोध में उतरे विधायक

डोंगरगढ़ क्षेत्र में प्रभावितों को बिना जानकारी कार्य करने पर विधायक ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई।
डोंगरगढ़ क्षेत्र में मुम्बई-नागपुर-झारसुगडा प्राकृतिक गैस पाईप लाईन बिछाने  के लिए बिना मुआवजा कार्य करने पर डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल विरोध में उतर आए हैं। उनका आरोप है कि भारत सरकार द्वारा अधिकृत कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा भूमिगत पाईप लाईन बिछाने से पूर्व मुआवजा देने के लिए अब तक पहल नहीं कर रही है। बिना जानकारी के पाईप लाईन का काम शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल पाईप लाईन बिछाने के काम पर रोक लगाने की मांग की है। उनका आरोप है कि पूर्व में पाईप लाईन बिछाने के संबंध में लिखी गई चि_ी का गेल इंडिया कंपनी ने जानकारी मुहैया नहंी कराई है।

उनके विधानसभा क्षेत्र में जटकन्हार, माडीतराई, पलांदुर, सहसपुर, जारवाही, चैतूखपरी तथा खैरागढ़ विकासखंड के सिरसाही, गातापार, विचारपुर, तिलईभाठ, मरकामटोला समेत अन्य गांव के किसानों को बिना सूचना के पाईप लाईन बिछाया जा रहा है। उक्त परियोजना में किसानों की निजी भूमि प्रभावित हो रही है। ऐसे में किसानों को मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। विधायक ने कहा कि किसानों के हित में वह आवाज उठाएंगे। मुआवजा नहीं देने पर बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news