राजनांदगांव

जगदगुरु शंकराचार्य का नगर आगमन पर महापौर ने किया स्वागत
27-May-2023 3:36 PM
जगदगुरु शंकराचार्य  का नगर आगमन पर महापौर ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई।
जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का राजनांदगांव नगर आगमन पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि संस्कारधानी के लिए गौरव का विषय है कि बद्रीनाथ धाम ज्योतिष पीठ के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का नगर आगमन हुआ है। इनका स्वागत कर हम सब धन्य हो गए। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी भवन में आयोजित धर्मसभा में इनके मधुर वाणी से हमें सत्संग का लाभ मिला। इनके आगमन से संस्कारधानीवासी गौरव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर के सभी जनमानस स्वामी जी का आत्मीय स्वागत किए। इनका आगमन राष्ट्रहित एवं धर्महित में है। इनके सत्संग का लाभ नगरवासियों को मिलेगा। हम नगरवासी बड़े ही भाग्यशाली है, जो स्वामी जी का चरण नगर में पड़े।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news