राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। नाबालिग को शादी का झांसा देकर 2 वर्ष से रेप करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते रेप के आरोपी को महज 7 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार 25 मई को पीडि़ता ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सूरज प्रजापति से इनके घर के पास बाड़ी-बखरी में काम करने आता था। उस दौरान पीडि़ता के घर पानी मांगने जाता था, उसी समय इसकी पहचान हुई थी, जो पिछले 2 वर्ष से प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया और अब घर वालों को पता चलने पर शादी करने से इंकार कर रहा है।
रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियां के मार्गदर्शन प्राप्त कर महिला संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर तत्काल आरोपी की पतासाजी की गई। आरोपी सूरज प्रजापति 24 साल साकिन मोहारा वार्ड नंबर 47 राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल करने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।