राजनांदगांव

भूपेश सरकार की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी हुई साबित - जितेन्द्र
27-May-2023 3:38 PM
भूपेश सरकार की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी हुई साबित - जितेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई।
युवा कांग्रेस के मेरा गौठान-मेरा अभिमान कार्यक्रम की शुरूआत राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम अंजोरा के गौठान से छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखिजा के नेतृत्व में की गई।

युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि माटीपुत्र भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कृषि के पारंपरिक और कम लागत वाले माध्यमों को बढ़ावा दिया है। जैविक खाद फसल और कृषि भूमि के लिए न सिर्फ बहुपयोगी है, बल्कि रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान से भी इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी साबित हुईं हैं। 15 साल में भाजपा सरकार ऐसा कुछ न कर सकी। आज भाजपाई गौठानों में जाकर आडंबर कर रहे हैं। जबकि ज्येष्ठ यानी गर्मी के इस माह में गोधन गौठानों में नहीं होते। 

श्री मुदलियार ने कहा कि गौठानों की आमदनी से महिलाएं सशक्त हो रही है। वे स्वालंबी होकर परिवार का आर्थिक स्तंभ बन रही हैं। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत वृंदावन गौठान अंजोरा में गोबर के क्रय-विक्रय से महिला समूहों को लाभ मिल रहा है। 

युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव चेतन भानुशाली ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की इस योजना से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिससे उन्हें आमदनी का एक जरिया तो मिला ही है। साथ ही उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है। 

इस दौरान सरपंच शैलेश साहू, चंद्रकांत साहू, रवि साहू, आशीष रामटेक, राहुल गजभिये, कृष्ण देशलहरे, रोबिन सिंह साहू, वीनू साहू, अमनदीप सिंह, निलेश पांडे, अमित कुशवाहा, पवन राजपूत, धनंजय पांडे, अभिनय गजभिये, सतविंदर सिंह, रोशन सोनकर, युवराज पीले, अजय एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news