धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 मई। बढ़ती धूप गर्मी के कारण क्षेत्र के अनगिनत वार्डों व गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है, तथाकथित अनेक वार्ड के वार्डवासी व ग्रामीण जब जब विधायक के समक्ष अपनी समस्या लेकर आए हैं उसका निराकरण त्वरित ही फोन के माध्यम से सम्बंधित विभाग से चर्चा कर समस्याओं को दूर करने के लिए कहा है।
इसी तरह स्टेशन पारा यादवपारा के वार्डवासी पानी की समस्या को लेकर विधायक निवास पहुंचे, जहां पर विधायक रंजना साहू ने सर्वप्रथम वार्डवासियों की समस्याएं सुनी और तत्काल ही नगरनिगम विभाग के ईई विजय खलखो को बुलाकर पानी की समस्या को दूर करने हेतु टैंकर की सुविधा मुहैया कराने कहां और अति शीघ्र बोर खनन करने की बात कही, जिससे वार्डवासियों को पानी समस्या से निजात मिल सके।
विधायक ने कहा है कि जब तक बोर खनन नहीं होगा तब तक टैंकर के माध्यम से वार्ड में पानी पहुंचाई जाए। मिलने आए सभी यादव पारा वार्डवासियों ने त्वरित ही निराकरण करने के लिए विधायक का धन्यवाद व्यक्त किए, जिस पर विधायक ने किसी भी प्रकार की आगामी समय में समस्या होने पर अवगत कराने के लिए वार्डवासियों से विधायक ने कहा।