दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 मई। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा 05 जून विष्व पर्यावरण दिवस 2023 के संदर्भ में छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का विषय छत्तीसगढ़ में पर्यावरणीय प्रबंधन रखा गया है। यह प्रतियोगिता दो समूहों हेतु आयोजित की जा रही है। प्रथम समूह में विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों के नियमित छात्र-छात्राएं, शोधार्थी शामिल होंगे एवं द्वितीय समूह में दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों- दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के निवासी कोई भी आम नागरिक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 01 जून 2023 शाम 5 बजे रखी गई है।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन विवि की कुलपति द्वारा किया जायेगा। चयन समिति द्वारा दिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। इस पर किसी भी प्रकार का कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकेगा। निबंध प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद के स्थिति में हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की कुलपति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी को ए4 साईज के कोरे अथवा लाईनिंग कागज पर अधिकतम एक हजार शब्द तथा न्युनतम छ: सौ शब्दों का हस्तलिखित निबंध लिखकर (हिन्दी/अंग्रेजी) भाषा में दिनांक 01 जून गुरूवार शाम 5 बजे तक विवि के ईमेल आईडी मअमदजे पर भेजना अनिवार्य होगा।
प्रतिभागी को निबंध को केवल सॉफ्ट कॉपी में ही भेजना है विवि में हार्डकॉपी भेजना की आवश्यकता नहीं है। यह निबंध प्रतियोगिता सभी के लिए पूर्णत: नि:शुल्क है।
निबंध लेखन को प्रभावशाली बनाने हेतु प्रतिभागी निबंध के बीच-बीच में विषय से संबंधित छाया चित्रों का भी प्रयोग कर सकते हैं। निबंध में किसी भी धर्म, साम्प्रदाय, जाति, वर्ण अथवा किसी व्यक्ति विषेष या किसी राजनीतिक दल आदि पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना पूर्ण रूप से वर्जित होगा। ऐसा पाये जाने पर संबंधित प्रतिभागी की प्रविष्टि निरस्त कर दी जायेगी। दोनों समूहों में 05-05 विजेताओं को विवि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इस निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों हेतु उम्र का कोई बंधन नहीं है।