राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। राजनांदगांव खेल नगरी में जिलेवासियों को क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।
रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति अखिल भारतीय फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 मई 2023 को होगा। यह प्रतियोगिता 8 दिन तक चलेगी। प्रतियोगिता का समापन 5 जून को होगा। प्रतियोगिता में राज्य स्तर के देशभर के 8 टीम शामिल होकर अपनी धमक दिखाएंगे। इस संबंध में गुरुवार को कलेक्टर डोमन सिंह के नेतृत्व में जिला क्रिकेट संघ एवं स्टेडियम समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में आयोजन को लेकर आय-व्यय एवं खिलाडिय़ों के आने-जाने रहने से लेकर प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर से सहमति ली गई है। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर स्टेडियम में मैदान व पिच की तैयारी की जा रही है। स्ट्रीट लाइट, फ्लड लाइट टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि राजनांदगांव जिला खेलों की नगरी है और इसकी अपनी पूरे राज्य के साथ ही देश में विशिष्ट पहचान है।
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की गरिमा को बरकरार रखते हुए प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो और देशभर में जिले का नाम रोशन हो इसके लिए सभी को सहभागिता पूर्वक कार्य करना है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन का पूरा समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की पहचान खेल से बनी हुई है और यह पहचान आगे भी बनी रहे। अच्छी प्रतियोगिता का आयोजन होने से एक बार फिर से हम अपने जिले का नाम देश भर में रोशन कर सकते हैं। उन्होंने सभी संबंधित लोगों को प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां समय पर कर लेने के लिए कहा है।