दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 मई। भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के फार्मेसी संकाय, चंन्दखुरी परिसर में एक दिवसीय वेबीनार आयोजित किया गया। इस वेबीनार में डॉ. नेहा शर्मा चौधरी, मार्डन लैबोरेट्री इंदौर ने विशेषज्ञ के रूप में अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने फार्मेसी के सभी छात्र-छात्राओं को फार्मेसी में आजिविका के अवसर, भविष्य कौशल, फार्मेसी में उच्च शिक्षा, समय प्रबंधन और फार्मास्युटिकल प्रबंधन के महत्व के बारे में विस्तार बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। साथ ही इस वेबीनार में फार्मेसीं के छात्र-छात्राओं को फार्मा फार्मास्युटिकल उद्योग में नौकरी के अवसरों की जानकारी भी दी गई। इस वेबीनार का उद्देश्य शैक्षणिक गतिविधियों को नया आयाम देना है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो एम. सतपती ने किया। इस अवसर पर फॉर्मेसी विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।