बलौदा बाजार

व्यापमं के खिलाफ बेरोजगारों का फूटा गुस्सा
27-May-2023 5:56 PM
व्यापमं के खिलाफ बेरोजगारों का फूटा गुस्सा

सर्वर की समस्या, फार्म भरने से वंचित होने का डर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 27 मई। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में शिक्षा के साढ़े 12000 पदों पर अन्य विभाग के कई पदों पर भर्ती के लिए बेरोजगारों से आवेदन मंगाए गए हैं। व्यापमं की वेबसाइट में जाने के बाद एप्लीकेशन में क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर मांग रहे हैं, लेकिन ओटीपी के लिए प्रक्रिया आगे नहीं बढऩे से बेरोजगारों को गुस्सा व्यापमं के खिलाफ फूट रहा है।

 राज्य सरकार द्वारा हाल ही में व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाओं सहित अन्य परीक्षाओं की नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में बेरोजगार चॉइस सेंटर में ऑनलाइन आवेदन करने पहुंच रहे हैं। विडंबना यह है कि इस ऑनलाइन आवेदन में मोबाइल नंबर मांग रहे हैं। जिससे दर्ज करने के बाद ओटीपी को सबमिट करना होगा इसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

चॉइस सेंटर संचालकों ने बताया कि पिछले 8 दिनों से सरवर की समस्या बनी हुई है। एप्लीकेशन के ऑप्शन में जाने के बाद सर्वर नाट बता रहा है। ऐसे में युवा बगैर आवेदन दिए मायूस लौट रहे हैं। शिक्षा व सहायक शिक्षक भर्ती आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाने की अब मांग उठने लगी है।

राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है। आगामी दिनों में व्यापम द्वारा शिक्षा भर्ती श्रम विभाग आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी व पशु चिकित्सालय विभाग सहित प्री बीएड डीएड आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित है ऐसे में बेरोजगारों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि कहीं यह फॉर्म भरने से वंचित ना हो जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news