बस्तर

ट्रैक्टर के पहिया से दबकर युवक की मौत
27-May-2023 5:59 PM
ट्रैक्टर के पहिया से दबकर युवक की मौत

जगदलपुर से लौटने के दौरान हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 मई। जगदलपुर से ट्रैक्टर लेकर वापस अपने घर जा रहा युवक का नियंत्रण बिगडऩे से ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे पहिए से दबने से उसकी मौत हो गई। यह हादसा परपा थाना क्षेत्र के डोगरीपारा में घटित हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए परपा पुलिस ने बताया कि कोटवारपारा में रहने वाला सुकरू उर्फ नानी कश्यप (35 वर्ष) लाल रंग का ट्रैक्टर लेकर शुक्रवार को जगदलपुर काम से गया हुआ था, जहां से रात करीब 8.30 बजे वापस आने के दौरान डोगरीपारा में खेत ऊबड़ खाबड़ होने के कारण सुकरू ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे पिछला चक्का सुकरु के ऊपर से गुजरने से उसकी मौत हो गई। रात होने के कारण किसी को पता ही नहीं चला। शनिवार सुबह गांव के लोगों ने शव को देखने के बाद परिजनों को सूचना दिया, जहां शव को मेकाज लाया गया, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट