दन्तेवाड़ा

बालक से अप्राकृतिक कृत्य, गिरफ्तार
27-May-2023 9:38 PM
बालक से अप्राकृतिक कृत्य, गिरफ्तार

दंतेवाड़ा,  27 मई। बचेली पुलिस ने बालक से अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार थाना बचेली में 26 मई को प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 मई की सुबह करीब 9.30 बजे प्रार्थिया घर के सामने रोड किनारे लगे नल पर पानी भरने गई थी। प्रार्थिया का बेटा पड़ोसी पदम कश्यप के घर के पास खड़ा था।

प्रार्थिया पानी भरकर घर चली गई, कुछ देर बाद उसका बेटा चिप्स लेकर घर आया और नाली में उल्टी करने लगा, तब प्रार्थिया ने अपने बेटा से पूछा क्या हुआ तब बेटे ने बताया कि पदम चाचा ने अपने घर अंदर ले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और अप्राकृतिक कृत्य किया। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी और मत बताना बोलकर 20रूपये दिया और दुकान ले जाकर 4 पैकेट चिप्स खरीदकर देना बताया। 

प्रार्थिया पदम के घर जाकर इस संबंध में पूछताछ करने लगी तो पदम कहने लगा कि तुम्हारा बच्चा झूठ बोल रहा है, तब प्रार्थिया थाने रिपोर्ट करने जा रही हूं कहने पर, थाने में रिपोर्ट नही करना कहकर इसे हाथ से धक्का देने लगा।

 तब प्रार्थिया अपने पति को फोन कर घटना के बारे में बताया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 377 भादवि. 04 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

थाना प्रभारी बचेली उपनिरीक्षक सी.पी.कंवर के नेतृत्व में थाना स्टाफ आरोपी पदम कश्यप की पता तलाश किया जा रहा था। आज शनिवार को मुखबिर द्वारा आरोपी पदम कश्यप के भांसी क्षेत्र मिलने की सूचना मिली। आरोपी पदम कश्यप ( 25 वर्ष)बचेली को गिरफ्तार किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news