कोण्डागांव
बाबा साहेब संस्था के अध्यक्ष ने किया रक्तदान
27-May-2023 9:52 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 मई। बाबा साहेब संस्था के अध्यक्ष ने माता रमाबाई की स्मृति दिवस पर रक्तदान किया।
जिला अस्पताल में गर्भवती को रक्त में कमी होने पर प्रसव संबंधी समस्या होने के कारण ओ पॉजिटिव की आवश्यकता थी। बाबा साहेब सेवा संस्था के अध्यक्ष मुकेश मार्कण्डे ने जिला अस्पताल में जाकर अवनी सागर गंगालूर (बीजापुर) दक्षिण बस्तर निवासी को स्वप्रेरित होकर ओ पाजि़टिव समूह का रक्तदान किया। इस अवसर पर पंचू सागर, हितेंद्र श्रीवास, ओमप्रकाश नाग रमेश पोयाम उपस्थित रहे।