कोण्डागांव

हजारों आंबा कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का विधायक संतराम ने किया सम्मान
27-May-2023 10:03 PM
हजारों आंबा कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का विधायक संतराम ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 मई।
केशकाल विधायक निवास में 23  से 28 मई तक विभिन्न संवर्गों के साथ सम्मेलन, ग्राम विकास में सहभगिता परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। शनिवार को इस कार्यक्रम के पांचवें दिन केशकाल विधानसभा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का  सम्मेलन हुआ। जिसमें केशकाल, फरसगांव व बड़ेराजपुर विकासखंड से लगभग 2000 से अधिक की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं शामिल हुर्इं। 

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने पुन: गुलाब की पंखुडिय़ां बिछाकर सभी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का स्वागत किया। ततपश्चात राज्यगीत का गायन करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही कार्यक्रम के अंत मे विधायक संतराम ने 2000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को स्वयं साड़ी भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। 

मानदेय में वृद्धि होने पर जताया आभार 
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने महिलाओं के बीच बैठकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के कार्यक्षेत्र होने वाली समस्याओं के संबंध में बातचीत भी की। जिसमें महिलाओं ने सर्वप्रथम मानदेय में वृद्धि होने पर विधायक संतराम नेताम व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। साथ ही जमीनी स्तर पर होने वाली मूलभूत समस्याओं जैसे आंगनबाड़ी भवन की जर्जर स्थिति, नवीन आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति समेत अन्य मांगों पर विधायक का ध्यानाकर्षण करवाया। जिस पर विधायक ने जल्द से जल्द सीएम भुपेश बघेल से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
 
मैं सौभाग्यशाली हूं, मेरी हजारों बहनें हैं
इस अवसर पर विधायक संतराम ने कहा कि आम तौर पर यह माना जाता है कि जिस भाई के पास एक बहन हो वह बहुत ही भाग्यशाली होता है। मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मेरे पास एक नहीं हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बहनें हैं, जिन्होंने भीषण गर्मी के बावजूद मेरे आमंत्रण को स्वीकार किया और मेरे निवास पहुंच कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। विधायक ने कहा कि वैसे तो आप लोगों के आशीर्वाद की तुलना में मेरे पास कोई उपहार नहीं है, लेकिन एक भाई होने के नाते आप मेरी ओर से एक साड़ी स्वीकार कीजिये। 

जनता के आशीर्वाद के बिना मैं अधूरा हूं- संतराम 
विधायक ने कहा कि वर्ष 2013 व 2018 में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के परिणामस्वरूप मुझे केशकाल विधानसभा से लगातार दो बार विधायक के रूप में चुना गया। साथ ही जिस प्रकार से मैंने जनता की आवाज को सदन में प्रमुखता से उठाया उसके लिए मुझे उत्कृष्ट विधायक के रूप में भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस वर्ष मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण दायित्व भी सौंपा गया है। इन समस्त उपलब्धियों का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह हमारे क्षेत्र की जनता है। मुझे आशा और विश्वास है कि आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मुझ पर इसी तरह बना रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news