बस्तर

कुरीतियों के खिलाफ दिया जागरूकता का संदेश
28-May-2023 3:02 PM
 कुरीतियों के खिलाफ दिया  जागरूकता का संदेश

  विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का प्रतीक चिन्ह 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  28 मई। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर रविवार को दलपत सागर में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे और मासिक धर्म से संबंधित कुरीतियों को खत्म करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर विजय दयाराम के. और महापौर सफीरा साहू की अगुवाई में इस अवसर पर दलपत सागर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

 कलेक्टर और महापौर सहित सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्वच्छता प्रेमियों ने इस अवसर पर विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का प्रतीक चिन्ह अपने अपने हाथों में रंगवाया।

ज्ञात हो कि दुनिया भर में हर साल 28 मई को च्विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।

महापौर श्रीमती साहू ने इस अवसर पर कहा कि मासिक धर्म के संबंध में कई भ्रांतियां हैं, जिन्होंने कुरीतियों का रूप ले लिया है। यह समस्या सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं देखी जाती है। इन्हे दूर करने की आवश्यकता है।

कलेक्टर विजय ने इस अवसर पर कहा कि मासिक धर्म एक नियमित शारीरिक प्रक्रिया है, किंतु इसे लेकर समाज में कई ऐसी  कुरीतियां व्याप्त हो गई हैं, जिन्हे दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान आम तौर पर महिलाओं को किसी सामान को छूने या कहीं आनें जाने पर पाबंदी लगाई जाती है। वहीं मासिक धर्म को कन्या के विवाह के अवसर से भी जोड़ा जाता है।  उन्होंने कहा कि विवाह के लिए न्यूनतम आयु कानून में निर्धारित है तथा मासिक धर्म के आधार पर किसी कन्या का विवाह नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज युवतियों के सपने बड़े हैं तथा वे अपने आप को सिर्फ बेसिक शिक्षा तक सीमित नहीं रखना चाहतीं। वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वयं की प्रतिभा को भी साबित करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां दलपत सागर के स्वच्छता अभियान तथा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक दिख रही है, जो एक अच्छा संकेत है। उन्होंने दलपत सागर के तट पर मासिक धर्म के संबंध में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ इस जागरूकता संदेश को गांव गांव और घर घर तक पहुंचने की अपील की।  इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, नगर निगम आयुक्त  केएस पैकरा सहित बड़ी संख्या में राज्य आपदा मोचन बल, नगर सेना, वन विद्यालय के प्रशिक्षु,   स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, दलपत बचाओ अभियान के सदस्य, यूवोदय के स्वयंसेवक, स्वच्छता दीदियां, ग्रामीण स्वच्छता मिशन के कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news