बलौदा बाजार

राशन कार्ड को आधार से जोडऩे केंद्र सरकार ने जारी किए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 मई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित राशनकार्डों में पंजीकृत सभी सदस्यों का आधार नंबर प्राप्त कर सीडिंग की कार्यवाई 30 जून तक पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं। पीडीएस दुकानों से राशन लेने वाले सभी हितग्राहियों को इसके संबंध में सूचना दी जा रही है।
बताया जाता है कि 44 फीसदी हितग्राहियों के आधार तथा सत्यापन न होने के कारण फिर एक बार सभी जिलों को एक माह में कार्य पूरा करने कहां गया है। पूरे प्रदेश में 98268 लोगों के आधार की जानकारी आप तक नहीं मिली है। इसके अलावा राशन कार्ड और आधार में नाम गलत होने के कारण इसे राशन से जुडऩे में दिक्कत आ रही है। संचालक खाद द्वारा सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। कि आधार सीडिंग के लिए तिथि 30 जून कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राशनकार्डों में आधार सीडिंग की कारवाई प्राथमिकता से पूर्ण की जाए तथा इसकी सूचना जानकारी खाद संचालनालय को दी जाए।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल 7445000 राशन कार्ड संचालित हैं। इनमें कुल दो करोड़ 6560000 से अधिक सदस्य हैं। इनमें से 86त्न सदस्यों के आधार की जानकारी का सत्यापन किया जा चुका है।बस्तर संभाग के सुकमा और दंतेवाड़ा में सबसे अधिक मामले हैं। जहां पर राशन कार्ड के सदस्यों का आधार का सत्यापन नहीं हो पाया है। पिछले दिनों राशन दुकानों में सरप्लस चावल आवंटन की रिपोर्ट के बाद भारत सरकार उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अधिसूचना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए हितग्राहियों को आधार नंबर प्रस्तुत करने के लिए समय सीमा 30 जून तय की गई है।
आधार सत्यापन का एक मौका
जिन दुकानों में संचालित द्वारा ही पास मशीन के बजाय मैनुअल राशन देने डाटा अपलोड नहीं करने एवं वितरण में अनियमितता आदि कारणों का परीक्षण किया गया है यह पाया गया कि आधार सत्यापन नहीं होने के कारण कई राशन कार्ड धारी इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
वही मैनुअल रूप से राशन प्रदाय जारी है आधार सत्यापन नहीं होने पर ऐसे लोगों को एक मौका और दिया गया है। उनके बाद उसके संबंध में निर्णय लिया जाएगा। खाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में भी राशन कार्ड के सदस्यों के आधार का सत्यापन किया गया था अब कार्ड के सभी सदस्यों के आधार का सत्यापन कर डाटा में सुधार का कार्य किया जाएगा।
वितरण में पारदर्शिता लाने की कवायद
उल्लेखनीय है कि राज्य में जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक राशन दुकानों को पूरा कोटा दिया गया, लेकिन बचत स्टॉक नहीं हटाया गया। खाद विभाग के पास चावल चना शक्कर गुड़ और नमक के आवटन में 3000 राशन दुकानों में बचे चावल के स्टॉक 68930 मेट्रिक टन का हिसाब नहीं मिल पाया है।
मामले में जांच के बाद विभाग ने पाया कि कई दुकान संचालकों के पास वितरण के संबंध में जानकारी नहीं है। अत: विभाग सभी कारणों का आधार सीडिंग कर मामले में पारदर्शिता लाने का प्रयास कर रही है।